
बीजेपी नेता अनिल विज.
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोलंबिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस को विदेशी और बीजेपी को देसी पार्टी बताया. मंत्री ने कहा ‘कांग्रेस विदेशी पार्टी है जिसका जन्म एक अंग्रेज ने किया था, इसलिए यह अंग्रेजों की औलाद है, बीजेपी देसी पार्टी है जो भारत की तरक्की के लिए काम करती है’. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सेच और उसकी कार्यशैली इसके विपरीत है.
रविवार को अंबाला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को अंग्रेजो की औलाद बताया. उन्होंने कहा राहुल गांधी को बुरी आदत है कि वो विदेशों में जाकर देश को कोसते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में प्रजातंत्र है और संविधान ने सबको बोलने का अधिकार दिया हुआ है, लेकिन आप यहां की धरती पर खड़े होकर सरकार की कमियां बताने के बजाय विदेशों में जाकर हिन्दुस्तान को क्यों नीचा दिखाते हो.
‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने पर हमें गर्व है’
विज ने कहा हमें गर्व है की हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े लोग है. हमें राष्ट्रीयता, चरित्र निर्माण का मार्गदर्शन मिलता है. उन्होंने कहा की कांग्रेस को एक अंग्रेज एओ ह्यूमने पैदा किया था इसलिए आप अंग्रेज की औलाद हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच आज भी अंग्रेजों वाली है. उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस एक विदेशी पार्टी है जिसका जन्म एक अंग्रेज ने किया था लेकिन बीजेपी एक देसी पार्टी है जो दिन रात भारत की तरक्की के लिए काम करती है.
‘हताश कवि हैं रणदीप सुरजेवाला’
इसके साथ ही मंत्री विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा. सुरजेवाला द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों के मुद्दों पर बीजेपी सरकार की आलोचना करने पर विज ने कहा कि सुरजेवाला एक हताश कवि की तरह लगे हुए हैं और वैसे ही गीत लिख रहे हैं जैसे कोई डिप्रेशन में लिख रहा हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार लगातार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले आज तक किसी सरकार ने किसानों पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता से किसानों की फ़सल खरीदी जा रही हैं. किसानों के खातों में डायरेक्ट पैसा जा रहा है. मंत्री ने सुरजेवाला को उनके राज में किसानों के साथ होने वाले व्यवहार को याद करने के लिए कहा.
अनिल विज ने केजरीवाल को दी नसीहत
इसके साथ ही मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के गोवा में दिए गए उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत वाली सरकार चल रही है. विज ने कहा कि केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि आप अपनी पार्टी के प्रमुख हो और आप इधर उधर की बात न करके यह देखें कि आपके पंजाब में क्या हाल हो रहा है. उन्होंने गुनगुनाते हुए कहा ‘पंजाब क्यों बेहाल है, तू उसका कर ले ख्याल, तू इधर उधर न भटक पंजाब का कर ले ख्याल’.