
करवा चौथ के उपाय
करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है, जो कि 10 अक्टूबर को है. सुहागिन महिलाएं यह व्रत अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए रखती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत के साथ कुछ विशेष उपाय करने से व्रत का फल दोगुना मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ पर कुछ उपाय करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छा जीवनसाथी मिलता है और विवाह में हो रही देरी भी दूर हो जाती है.
करवा चौथ 2025 शुभ मुहूर्त
- पूजा का शुभ समय:- 10 अक्टूबर शाम 5:57 बजे से रात 7:11 बजे तक
- कुल अवधि:- 1 घंटा 14 मिनट
- चंद्रमा का उदय: रात 8:13 बजे
चंद्र दर्शन:- करवा चौथ का व्रत रखकर शाम को चांद निकलने पर उसे छलनी से देखने के बजाय सीधे देखें और अर्घ्य दें. इसके अलावा, आप बिना चंद्रमा को अर्घ्य दिए भी केवल दर्शन करके व्रत खोल सकते हैं.
शिव-पार्वती की पूजा:- करवा चौथ के दिन कुंवारी कन्याओं को शिव और पार्वती के विवाह की तस्वीर के सामने दीपक जलाकर पूजा करनी चाहिए. कहते हैं कि इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं.
पीले रंग का प्रयोग:- करवा चौथ पर गणेश जी और मां करवा को प्रसन्न करने के लिए हल्दी से बने सामान या पीले रंग के भोजन का भोग लगाएं और केसर जरूर इस्तेमाल करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
श्रृंगार का सामान दान:- जिन महिलाओं की शादी में बाधा आ रही है, उन्हें करवा चौथ के दिन किसी सुहागन को श्रृंगार का सामान उपहार में देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)