HUDCO Recruitment 2025: हुडको में भर्ती कि लिए आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर निकली वैकेंसी?

HUDCO Recruitment 2025: हुडको में भर्ती कि लिए आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर निकली वैकेंसी?

हुडको में भर्ती कि लिए आवेदन शुरू

आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) ने 37 लेटरल पदों और 42 प्रशिक्षु अधिकारियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2025 से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी. लेटरल पदों पर भर्ती में उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक शामिल हैं. वहीं, प्रशिक्षु अधिकारियों (ई-1) के लिए भी विभिन्न विषयों में आवेदन मांगे गए हैं.

लेटरल पदों के लिए भर्तियों में परियोजना/इंजीनियरिंग में 15, वित्त में 16, मानव संसाधन एवं प्रशासन में 3, आईटी में 2 और अर्थशास्त्र में 1 पद शामिल हैं.

योग्यता कितनी?

लेटरल पदों पर उम्मीदवारों को न्यूनतम 3 से 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. शैक्षिक योग्यताएं पद के अनुसार अगल हैं, जिनमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, वित्त और कानून में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री शामिल हैं. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए और आयु मानदंड के अनुसार पात्र होना चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार हुडको की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन में व्यक्तिगत और पेशेवर विवरण भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदन शुल्क लेटरल पदों के लिए ₹1,500 और प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए 1,000 निर्धारित किया गया है. SC/ST और PwBD उम्मीदवारों को फीस में छूट है.

चयन प्रक्रिया?

लेटरल पदों के लिए चयन योग्य अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर होगा. प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, जिनमें डोमेन-विशेष और सामान्य योग्यता शामिल हैं. अंतिम चयन में 80% अंक सीबीटी और 20% अंक इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे.

सैलरी कितनी?

लेटरल पदों पर वेतनमान 50,000 से 2,20,000 तक है, पद के स्तर के अनुसारत. प्रशिक्षु अधिकारी (ई-1) के लिए कुल 42 पद उपलब्ध हैं, जिनमें परियोजना/इंजीनियरिंग 15, वित्त 14, विधि 3, मानव संसाधन एवं प्रशासन 2, आईटी 2, अर्थशास्त्र 1 और राजभाषा 1 पद शामिल हैं. प्रशिक्षु अधिकारियों का वेतन ₹40,000-1,40,000 (आईडीए) है और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है.

ये भी पढ़ें इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल है लास्ट डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *