
निगम ने नामांकन बढ़ाने के लिए नया प्लान बनाया है.Image Credit source: getty images
दिल्ली नगर निगम ने स्कूलों में कम हो रहे बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए एक नया प्लान बनाया है. एमसीडी शिक्षा समिति छात्रों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद अपने स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से एक आउटरीच प्रोग्राम शुरू करने वाली है. प्रोग्राम के तहत स्कूलों में बच्चों को मुफ्त खाना, यूनिफाॅर्म और स्टेशनरी दी जाएगी.
एमसीडी शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा के अनुसार एमसीडी के स्कूलों में वर्तमान में लगभग 6.5 लाख छात्र हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्य इस संख्या को कम से कम एक लाख तक और बढ़ाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योजना के तहत, प्रत्येक स्कूल के दो शिक्षक हर शनिवार को अलग-अलग क्लस्टरों और मोहल्लों का दौरा करेंगे और अभिभावकों व परिवारों को अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
अभिभावकों को दी जाएगी ये जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक एमसीडी द्वारा संचालित स्कूलों के लाभों, जैसे मुफ्त भोजन, ड्रेस और स्टेशनरी आदि की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाएंगे. कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए निगम उन शिक्षकों के लिए एक ‘निगम पुरस्कार’ का भी ऐलान करेगा,जो अधिक संख्या में छात्रों को लाने में सफल होगा.
इस बीच, फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा, भाषण चिकित्सा और नैदानिक मनोवैज्ञानिकों से परामर्श सहायता दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को अब शिक्षा विभाग के संसाधन केंद्रों के माध्यम से चिकित्सीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच प्राप्त होगी.
एमसीडी स्कूलों में बनाया जाएगा ग्रैंडपेरेंट्स डे
दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जाएगा. पायलट मोड में इसका आयोजन निगम के 1,536 स्कूलों में किया जाएगा. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से 153.6 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है. हर एक स्कूल को कार्यक्रम के आयोजन के लिए 10,000 रुपए दिए जाएंगे. शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें – नीट UG काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई