
पंजाब पुलिस का एक्शन
पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह से जुड़े दो आरोपियों गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2.5 किलो हेरोइन, 5 अत्याधुनिक पिस्टलें और कई मैगजीन बरामद की हैं.
पंजाब में लगातार गैंगस्टरों की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों युवक पाकिस्तानी स्मगलर के लिए काम कर रहे थे, जो कि बॉर्डर के रास्ते हथियारों और हेरोइन को पंजाब लाया करते थे.
पुलिस ने किया मॉड्यूल का भंडाफोड़
पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही तरनतारन निवासी दो गुर्गों गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2.5 किलोग्राम हेरोइन और 5 एडवांस पिस्तौलें और मैगजीन बरामद की गई हैं.
शुरुआती जांच पता चलता है कि गिरफ्तार आरोपी सीमा पार से तस्करी के लिए पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे. बरामद हथियारों को पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गैंगस्टरों और अपराधियों को आपूर्ति किया जाना था. अमृतसर के पुलिस थाना #SSOC में केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर जारी
पंजाब में आए दिन किसी न किसी को गैंगस्टर से धमकी मिलने का मामला सामने आता रहता है. पुलिस भी इन गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. इसी कड़ी पंजाब पुलिस ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया था. आज टास्क फोर्स की तरफ से अपना टोल-फ्री हेल्पलाइन जारी किया गया है. इसपर आम नागरिक धमकी और जबरन वसूली जैसे मामलों की तुरंत शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-330-1100 शुरू कर दी है. इस हेल्पलाइन पर हर कोई अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. खासतौर पर इसे जबरन वसूली, धमकियों और अपराध रोकने के लिए बनाया गया है. इसमें शिकायत करने वाले का नाम और अन्य जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.