Hrithik Roshan Project: ‘वॉर 2’ डूबी, अब ऋतिक खेलेंगे गर्लफ्रेंड सबा पर बड़ा दांव! साथ आ गया ये खूंखार विलेन

Hrithik Roshan Project: 'वॉर 2' डूबी, अब ऋतिक खेलेंगे गर्लफ्रेंड सबा पर बड़ा दांव! साथ आ गया ये खूंखार विलेन

ऋतिक की किस फिल्म पर अपडेट?

Hrithik Roshan Film: ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ से पहले ‘फाइटर’ में काम किया. जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी. ऐसे में उन्हें भी YRF की ‘वॉर 2’ से काफी उम्मीदें थीं, पर उनका पूरा मामला ही बिगड़ गया. देखते ही देखते 400 करोड़ डूब गए, क्योंकि फिल्म ही फ्लॉप हो गई. यहां तक कि जूनियर एनटीआर को भी पिक्चर में लेना काम नहीं आया. अब उनके नाम दो बड़ी फिल्में हैं. पहली है- कृष 4, जिसका जल्द काम शुरू होगा. उस फिल्म को वो ही डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही एक्टर होम्बले की भी एक फिल्म में दिखने वाले हैं. अब जानकारी मिली कि वो प्रोड्यूसर बन गए हैं.

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि ऋतिक रोशन जल्द अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक वेब सीरीज प्रोड्यूस करने वाले हैं. जिससे वो HRX फिल्म्स को लॉन्च भी करने वाले हैं. इस सीरीज में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी होंगी. साथ ही दूसरे एक्टर्स का नाम भी सामने आ गया है.

ऋतिक ला रहे ये प्रोजेक्ट, साथ है गर्लफ्रेंड

हाल ही में जानकारी मिली कि ऋतिक रोशन के इस प्रोजेक्ट के साथ कास्ट फाइनल कर ली गई है. सबा आजाद, अलाया फर्नीचरवाला के साथ ही खूंखार विलेन आशीष विद्यार्थी भी होंगे. जिनका एक्सपीरियंस ही इस सीरीज के लिए यूएसपी है. बताते चले कि इस सीरीज का डायरेक्शन अजीत पाल सिंह करेंगे. दरअसल यह ऋतिक के लिए काफी बड़ा प्रोजेक्ट है, क्योंकि पिछले 3 साल से इस पर काम कर रहे हैं. इस सीरीज को एक सोशल थ्रिलर बताया जा रहा है.

फिलहाल ऋतिक रोशन की नई सीरीज प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. वहीं, इस शो की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. उनका पूरे प्रोडक्शन पर फोकस रहेगा, ताकी जो विजन इसके लिए सोचा था, वो पूरा किया जा सके. हालांकि, इस प्रोजेक्ट के बाद ही कृष 4 पर भी काम करेंगे, जिसका डायरेक्शन भी खुद संभाल रहे हैं.

क्या है HRX फिल्म्स?

दरअसल HRX फिल्म्स, ऋतिक रोशन का प्रोडक्शन हाउस है. इसकी शुरुआत2019 में हुई थी. बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी पहली सीरीज है. जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर लाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *