
Most Dangerous People: अंकशास्त्र के अनुसार कुछ तारीखों में जन्मे जातकों में एक ऐसी बात होती है जो उनके करीबियों या दुश्मनों के लिए खतरा बन जाती है. ये है उनकी जुबान और बदला लेने की आदत. इसलिए इन लोगों से दुश्मनी लेना ठीक नहीं होता है. जानिए ये कौनसे मूलांक हैं और इन जातकों के ऐसे स्वभाव के पीछे क्या वजह होती हैं.
मूलांक 4
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 वाले लोगों से कभी भी दुश्मनी मोल नहीं लेनी चाहिए. मूलांक 4 का स्वामी राहु होता है, जिसके प्रभाव से ये जातक रहस्यमयी होते हैं और अपने मन की बात किसी को पता नहीं लगने देते हैं. ये लोग किसी से नाराज हो जाएं तो उसे बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं और बचने का मौका भी नहीं देते. साथ ही ये कई बार बहुत कड़वा बोलते हैं.
मूलांक 5
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह हैं, जो वाणी, बुद्धि के दाता हैं. ये जातक तेज दिमाग वाले होते हैं और कई बार अपनी वाणी से ही दुश्मन को घायल कर देते हैं. एक ओर तो इनमें मीठा बोलकर लोगों को लुभाने की कला होती है तो दूसरी ओर ये बोलकर डंक मारने में भी माहिर होते हैं.
मूलांक 8
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं. ये लोग न्यायप्रिय होते हैं और ना किसी के साथ गलत करते हैं ना अपने साथ अन्याय होने देते हैं. लेकिन कोई इन्हें परेशान करे तो ऐसा बदला लेते हैं कि व्यक्ति जीवन भर याद रखे. इनसे दुश्मनी करने से बचना ही बेहतर है.
मूलांक 9
किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लोगों का मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं, जिनके प्रभाव से मूलांक 9 वाले लोग निडर और साहसी होते हैं. ये ना चुनौतियों से डरते हैं और ना दुश्मनों से. लिहाजा दुश्मन को जड़ से खत्म करके ही मानते हैं. इन लोगों से भी दुश्मनी करने से बचना चाहिए. साथ ही इनका गुस्सा बहुत तेज होता है और वे गुस्से में बेहद सख्त बातें बोल जाते हैं.