
अपकमिंग आईपीओ
आईपीओ बाजार में अगले हफ्ते हलचल देखने को मिलेगी क्योंकि मार्केट में दो प्रमुख कंपनियां टाटा कैपिटल लिमिटेड और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड अपने आईपीओ पेश करने की तैयारी में हैं. जिनका कुल मूल्य 27,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में 29 ऐसी कंपनियां भी हैं, जो लिस्ट होंगी. आइए हम आपको टाटा कैपिटल और एलजी के बारे में डिटेल से बताते हैं क्योंकि इनसे निवेशकों को मोटी कमाई की उम्मीद है.
दोनों बड़े IPOs, टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं और इनके साइज और इनकी पेरेंट कंपनियों की साख को देखते हुए निवेशकों में इनके लिए खूब उत्साह है. भारतीय शेयर बाजार में भले ही कुछ तनाव हो, लेकिन IPO मार्केट में जबरदस्त रौनक है. 2025 में अब तक 78 कंपनियां IPO के जरिए मार्केट में आ चुकी हैं और इस महीने भी कई और IPOs लाइन में हैं.
कब खुलेगा आईपीओ
सबसे बड़ा IPO है टाटा कैपिटल का, जो 15,512 करोड़ रुपये का है. ये 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद होगा. इसमें 21 करोड़ नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.इसके बाद है एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO, जो 11,607 करोड़ रुपये का है. ये 7 से 9 अक्टूबर तक खुलेगा. ये पूरी तरह 10.18 करोड़ शेयरों की OFS है.
पिछले साल हुंडई मोटर्स इंडिया के बाद ये दूसरी साउथ कोरियन कंपनी है जो भारतीय मार्केट में लिस्ट हो रही है.टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं, और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर 14 अक्टूबर को. इसके अलावा, रूबिकॉन रिसर्च का 1,377.5 करोड़ रुपये का IPO 9 अक्टूबर को खुलेगा, और वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट का 3,000 करोड़ रुपये का IPO अभी चल रहा है.
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
अगला हफ्ता में न सिर्फ बड़ी कंपनियों के आईपीओ आएंगे. बल्कि 29 ऐसी कंपनियां भी हैं, जिनके इश्यू मार्केट में लिस्ट होंगे. लिस्टिंग की शुरुआत करने वाली कंपनियों में पेस डिजिटेक, ग्लोटिस , फैबटेक टेक्नोलॉजीज , ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स , एडवांस एग्रोलाइफ, वीवर्क इंडिया , रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स, मानस पॉलिमर्स, केवीएस कास्टिंग्स, एमपीके स्टील्स, भाविक एंटरप्राइजेज, अमीनजी रबर, ढिल्लों फ्रेट कैरियर, ओम मेटालॉजिक, सुबा होटल्स, विजयपद स्यूटिकल, सोधानी कैपिटल, मुनीश फोर्ज, शील बायोटेक, चिराहरित, जेलियो ई-मोबिलिटी, बैग कन्वर्जेंस, इनफिनिटी इन्फोवे, सनस्काई लॉजिस्टिक्स, वैलप्लास्ट टेक्नोलॉजीज, ग्रीनलीफ एनवायरोटेक, डीएसएम फ्रेश फूड्स, श्लोका डाइज और एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस शामिल हैं.