उत्तर प्रदेश में जातीय गोलबंदी में जुटी कांग्रेस, वोटों को साधने के लिए आयोजित होंगे सम्मेलन

उत्तर प्रदेश में जातीय गोलबंदी में जुटी कांग्रेस, वोटों को साधने के लिए आयोजित होंगे सम्मेलन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब सामाजिक न्याय के मुद्दे को और धार देने की तैयारी में है. पार्टी ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों को एकजुट करने के लिए प्रदेश के सभी मंडलों में सामाजिक न्याय सम्मेलनों का आयोजन करने का फैसला किया है. इस अभियान की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी.

कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग बीते कुछ समय से ओबीसी जातियों को गोलबंद करने में लगा हुआ है. अब पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर इस अभियान को और तेज करने जा रही है. विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयसिंह ने उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यक्रमों को गति देने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा अगले सप्ताह तक होने की संभावना है. इसके बाद मंडल स्तर पर सामाजिक न्याय सम्मेलनों का सिलसिला शुरू होगा. इन सम्मेलनों का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के नेताओं को एक मंच पर लाना है. इसके साथ ही आम लोगों को यह बताना है कि कांग्रेस संसद से सड़क तक सामाजिक न्याय के लिए कैसे संघर्ष कर रही है.

सम्मेलनों की तैयारी हुई पूरी

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि सम्मेलनों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रदेश कार्यकारिणी की सूची तैयार करने के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श पूरा हो चुका है. इस कार्यकारिणी में पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. यादव ने कहा, “शीर्ष नेतृत्व से अनुमोदन मिलते ही कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी. इसके बाद लखनऊ से सामाजिक न्याय सम्मेलनों की शुरुआत होगी.

क्या बोले कांग्रेस नेता ?

कांग्रेस का कहना है कि वह सामाजिक न्याय और सभी जातियों को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. इन सम्मेलनों के जरिए पार्टी न केवल पिछड़े वर्गों को एकजुट करेगी, बल्कि यह भी प्रदर्शित करेगी कि वह संसद में उनकी आवाज को बुलंद कर रही है. पार्टी नेताओं का मानना है कि यह अभियान उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय के मुद्दे को नई दिशा देगा और ओबीसी समुदायों के बीच कांग्रेस की पैठ को मजबूत करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *