Upcoming Film: रणबीर-विकी की टक्कर छोड़िए, अब भंसाली ने बॉबी देओल के ‘बेटे’ पर खेला बड़ा दांव! ये है ट्विस्ट

Upcoming Film: रणबीर-विकी की टक्कर छोड़िए, अब भंसाली ने बॉबी देओल के 'बेटे' पर खेला बड़ा दांव! ये है ट्विस्ट

भंसाली किस पर खेलेंगे बड़ा दांव?

Upcoming Film: बॉलीवुड हो या साउथ… इस वक्त कई बड़ी फिल्मों पर काम चल रहा है. जिन एक्टर्स ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स को इम्प्रेस किया है, उन्हें फिल्म में लेने के लिए डायरेक्टर्स लाइन में हैं. हाल ही में आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड आई, जिसमें बॉबी देओल का स्वैग देख फैन्स खुश हो गए. यूं तो एनिमल के बाद से ही वो चर्चा में हैं. पर इस सीरीज ने उनके लिए मामला सेट कर दिया. अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली ने बॉबी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे के साथ कुछ प्लान किया है. जिसे उनके ऑफिस के बाहर स्पॉट भी किया गया है.

यूं तो इस वक्त संजय लीला भंसाली का पूरा फोकस ही Love And War पर है. जिसमें रणबीर कपूर और विकी कौशल की टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं साथ में आलिया भट्ट भी दिखेंगी. इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा.
पर उससे पहले ही ‘किल’ का ये एक्टर उनके ऑफिस के बाहर दिखा है. जानिए क्या होने वाला है?

भंसाली किस पर दांव खेलने वाले हैं?

दरअसल आर्यन खान की डायरेक्शन सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. जिसमें लक्ष्य लालवानी ही हीरो हैं और आखिर में बॉबी देओल उनके पिता निकलते हैं. जो सीरीज का बड़ा खुलासा होता है. हालांकि, लक्ष्य को जिस प्रोजेक्ट ने पहचान दिलाई, वो है किल. जिसमें वो हीरो थे और राघव जुयाल उनके अपोजिट विलेन बने थे. पर हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वो संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे. उसके बाद से ही ऐसी खबरें हैं कि भंसाली की अगली फिल्म में वो साथ दिखने वाले हैं. जो कि उनके करियर को जंप दिला सकता है.

हालांकि, बड़ा सवाल है कि किस फिल्म के लिए भंसाली उन्हें साइन कर रहे हैं. दरअसल लक्ष्य ने सबका दिल जीता है, ऐसे में देखना होगा कि भंसाली की फिल्म वाली बात कितना सही निकलती है. क्योंकि मेकर्स की तरफ से अबतक कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है. हालांकि, बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि रणबीर कपूर के साथ ही भंसाली बैजू बावरा बना रहे हैं. जिससे रणवीर सिंह का पत्ता कट चुका है.

लक्ष्य के पास हैं कितनी फिल्में?

दरअसल लक्ष्य लालवानी इस वक्त राशा थडानी के साथ एक एक्शन रोमांस फिल्म पर काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह एक लव स्टोरी होगी, जिसमें कई थ्रिलिंग स्टंट होंगे. वो चांद मेरा दिल में भी होंगे, जिसमें अनन्या पांडे हैं. वहीं दोस्ताना 2 में भी एंट्री की खबरें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *