Viral: जहरीले सांपों के काल हैं ये पक्षी, यकीन न हो तो खुद देख लें; हैरान कर देगा VIDEO – Khabar Monkey

Viral: जहरीले सांपों के काल हैं ये पक्षी, यकीन न हो तो खुद देख लें; हैरान कर देगा VIDEO

सांपों से भी ज्यादा खतरनाक है ये पक्षीImage Credit source: X/@AmazingSights

सांप ऐसे जीव हैं, जिन्हें देखते ही लोग सहम जाते हैं, क्योंकि उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में होती है. सांपों से उलझने की गलती तो जानवर भी नहीं करते, तो फिर इंसान की क्या ही बात करें. हालांकि दुनिया में कुछ पक्षी ऐसे हैं, जिन्हें सांपों से जरा भी डर नहीं लगता बल्कि सांप तो उनसे डरते हैं. जी हां, ऐसा ही एक पक्षी है ग्राउंड हॉर्नबिल, जो मूल रूप से अफ्रीका में पाया जाता है. ग्राउंड हॉर्नबिल को सांपों का काल माना जाता है, चाहे वो कितने भी जहरीले क्यों न हों. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

दरअसल, इस वीडियो में दिख रहे पक्षी दक्षिणी ग्राउंड हॉर्नबिल हैं और उन्होंने पफ एडर नामक सांपों का शिकार किया हुआ है. पफ एडर सांपों की एक अधिक जहरीली वाइपर प्रजाति है, जिनके काटने से अफ्रीका में हर साल न जाने कितने ही लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन ग्राउंड हॉर्नबिल इस सांप से नहीं डरते. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन पक्षियों ने कैसे पफ एडर का शिकार किया है और उसे मारकर मजे से वो खा रहे हैं. असल में ग्राउंड हॉर्नबिल की चोंच इतनी बड़ी, नुकीली और मजबूत है कि शायद ही उसके आगे सांप टिक पाएं. यहीं वजह है कि ये पक्षी आसानी से सांपों का शिकार कर लेते हैं और उन्हें मारकर खा जाते हैं.

वीडियो देख शॉक्ड रह गए लोग

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पफ एडर अफ्रीका में किसी भी अन्य सांप की तुलना में ज्यादा इंसानी मौतों के लिए जिम्मेदार हैं. दक्षिणी ग्राउंड हॉर्नबिल के लिए ऐसी कोई समस्या नहीं है’.

एक मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 35 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘यहीं प्रकृति का असली संतुलन है’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘अब सांप भी कह रहे होंगे, भगवान इनसे बचाओ’. वहीं कई यूजर्स ने इसे नेचर डॉक्यूमेंट्री जैसा एक्सपीरियंस बताया और कहा कि प्रकृति की असली ताकत इंसान को हमेशा चौंकाती है.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *