अगर आपको शरीर को स्वस्थ रखना है तो पाचन अच्छा होना चाहिए. लेकिन आज के समय में पाचन सही न होना और कब्ज एक आम समस्या बन गई है. कब्ज की वजह से शरीर में कई बीमारियां होती है. कब्ज का रहना शरीर के अधिकतर अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. लंबे समय तक ये बना रहे तो कैंसर का खतरा तक बढ़ जाता है. कब्ज से बचने के लिएलोग कई तरह की दवाएं और चूर्ण खाते हैं. कुछ चूर्ण राहत दिला देते हैं. इसी तरह पतंजलि का पतंजलि का दिव्य चूर्ण भी कब्ज और गैस की समस्या से राहत दिला सकता है. ऐसा दावा पतंजलि ने अपनी रिसर्च में किया है. रिसर्च के मुताबिक, ये चूर्ण कब्ज, गैस, पेट दर्द, भूख की कमी से राहत दे सकता है.
यह चूर्ण प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना है. इस चूर्ण मेंसनाया (Senna), हींग (Asafoetida), सौंठ (Dry Ginger), गुलाब के फूल, सेंधा नमक जैसी औषधीय जड़ी-बूटियां शामिल हैं. ये सभी मिलकर पाचन तंत्र को अच्छा करती हैं. पतंजलि के मुताबिक,सनाया और कालादाना जैसी जड़ी-बूटियां आंतों को सक्रिय करता है और पेट को साफ करता है. ये चूर्णगैस और पेट दर्द में भी लाभकारी है. हींग और सौंठ पाचन को बेहतर बनाता है औरआंतों की सफाई करता है.
कैसे करें दिव्य चूर्ण का सेवन
पतंजलि के मुताबिक, रात को सोने से पहले एक चम्मच चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए. डॉक्टर की सलाह के अनुसार मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है, लेकिन कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना या चूर्ण न लें. ऐसा करने से शरीर को नुकसान हो सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
लगातार हर दिन लंबे समय तक सेवन न करें, वरना शरीर इस पर निर्भर हो सकता है.
गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे या हार्ट पेशेंट इसे डॉक्टर की सलाह के बिना न लें.
अगर पेट में दर्द, कमजोरी या दस्त जैसी समस्या हो तो तुरंत सेवन बंद करेंय
बिना वजह इसका सेवन न करें.
( Disclaimer : इस चूर्ण का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह पर ही करें. tv9 चूर्ण के फायदों की कोई पुष्टि नहीं करता है)