ओडिशा: सीएम मोहन माझी की जेपी नड्डा से मुलाकात की क्या रही वजह? जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

ओडिशा: सीएम मोहन माझी की जेपी नड्डा से मुलाकात की क्या रही वजह? जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

सीएम मोहन माझी और जेपी नड्डा

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही मुलाकात के बाद से ही ये माना जा रहा है कि अब जल्द ही ओडिशा में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

सीएम माझी ने ओडिशा बीजेपी प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर की मौजूदगी में यह बैठक की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चर्चा राज्य में पार्टी की भविष्य की पहलों की रूपरेखा पर भी केंद्रित रही है. हालांकि इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी नुआपाड़ा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है.

मुख्यमंत्री माझी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आज नई दिल्ली में, मुझे हमारी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमने संगठनात्मक मामलों, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और भविष्य की पहलों की रूपरेखा पर चर्चा की.”

किन मुद्दों को लेकर हुई माझी की मुलाकात

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, माझी के इस दौरे के तीन मुख्य उद्देश्य थे. इनमें नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार का चयन, राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार और विभिन्न सरकारी निगमों व बोर्डों में वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति शामिल हैं. इस मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि दीवाली तक इनमें से अधिकतर मुद्दे हल हो सकते हैं.

नुआपाड़ा उपचुनाव सीएम की पहली परीक्षा

सीएम माझी ने 12 जून, 2024 को 15 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन छह कैबिनेट पद अभी भी खाली हैं. सूत्रों ने बताया कि कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. नुआपाड़ा उपचुनाव को ओडिशा में बीजेपी की पहली सरकार बनने के बाद माझी के लिए पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

2024 के विधानसभा चुनावों में, नुआपाड़ा क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. यह सीट बीजद के राजेंद्र ढोलकिया ने जीती, जबकि पूर्व सांसद बसंत पांडा के बेटे अभिनंदन पांडा यहां से तीसरे स्थान पर रहे थे. यही वजह है कि बीजेपी यहां होने वाले उपचुनाव में अपना पूरा दमखम लगाती नजर आ रही है.

प्रत्याशी तलाशने में जुटी बीजेपी

बीजेपी की एक केंद्रीय टीम स्थानीय राजनीतिक हालातों को समझने के लिए इस समय नुआपाड़ा में है. इस बात पर चर्चा चल रही है कि पांडा को फिर से मैदान में उतारा जाए या किसी नए चेहरे को चुना जाए. इस बीच, पांडा ने आधिकारिक घोषणा से पहले निर्वाचन क्षेत्र में अनौपचारिक संपर्क शुरू कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि माझी के दिल्ली दौरे के बाद आने वाले दिनों में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल के भी इसी तरह के दौरे की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *