
मामा ने की भांजी की हत्या
तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को एक 7 साल की बच्ची अपनी नानी के घर से अचानक लापता हो गई थी, जिसका शव अगले दिन बुधवार को पानी की टंकी से बरामद हुआ था. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद बच्ची की हत्या की जांच शुरू कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम बच्ची की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि, उसके अपने मामा-मामी ने की थी.
ये मामला हैदराबाद के पुराने शहर के मदन्नापेट थाना क्षेत्र के चवुनी से सामने आया था, जहां ओवैसी कंचन बाग इलाके की रहने वाली सात साल की बच्ची हुमयानी सुम्मैया अपनी नानी के घर गई थी, जो मदन्नापेट के छावनी में रहती थीं. सुम्मैया अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर गई थी. वहीं पर उसके मामा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सुम्मैया की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके मामा के रूप में हुई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची के मामा समी अली और उसकी पत्नी यास्मीन बेगम ने रंजिश के चलते सुम्मैया की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने मामा अली और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शबाना बेगम और अजमुद्दीन फारूक संतोषनगर में रहते हैं. शबाना बेगम का भाई समी अली अपनी पत्नी और मां के साथ मदन्नापेट के छावनी इलाके में रहता है.
सुम्मैया अक्सर अपने मामा के घर पर जाती थी. दोनों परिवारों के बीच पहले से ही संपत्ति को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. हाल ही में समी अली की छोटी बेटी की बीमारी से मौत हो गई, लेकिन समी अली को लगता था कि उसकी बहन शबाना उसकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार है. इसलिए समी और उसकी पत्नी ने सुम्मैया की हत्या का प्लान बनाया.
हाथ और मुंह रस्सी से बांधकर टंकी में फेंका
समी और उसकी पत्नी पहले सुम्मैया को छत पर ले गए. उसके हाथ रस्सियों से बांधे और उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया. इसके बाद उसे पानी की टंकी फेंक दिया. फिर उन्होंने टंकी का ढक्कन ऊपर से बंद कर दिया और उस पर एक पत्थर रख दिया, जिससे सुम्मैया की दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद काफी देर तक न मिलने पर सुम्मैया की तलाश शुरू की गई. सुम्मैया के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने जांच शुरू की. आसपासा के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई, लेकिन बच्ची घर से बाहर नहीं निकलती नजर नहीं आई, जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने सुम्मैया के मामा-मामी से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया और बताया कि उन्होंने ही रंजिश के चलते सुम्मैया की हत्या की है.पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.