सरकार का बड़ा फैसला, अब फ्री में हो जाएगा बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने शनिवार को ऐलान किया कि बच्चों के लिए आधार के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) की फीस पूरी तरह माफ कर दी गई है. ये नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है और अगले एक साल तक रहेगा.

UIDAI का कहना है कि इस कदम से करीब 6 करोड़ बच्चों को फायदा होगा. 5 साल से छोटे बच्चों का आधार बनवाने के लिए उनका फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और बर्थ सर्टिफिकेट चाहिए होता है. इस उम्र में फिंगरप्रिंट और आइरिस बायोमेट्रिक नहीं लिए जाते, क्योंकि वो अभी पूरी तरह डेवलप नहीं होते. मौजूदा नियमों के अनुसार, 5 साल की उम्र के बाद बच्चों के फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो को आधार में अपडेट करना जरूरी है.

दूसरा अपडेट 15-17 साल की उम्र में करना होता है. पहले 5-7 साल और 15-17 साल के बच्चों के लिए ये अपडेट फ्री थे, लेकिन बाकी मामलों में प्रति MBU 125 रुपये का चार्ज लगता था. अब UIDAI ने 5-17 साल के सभी बच्चों के लिए MBU को पूरी तरह फ्री कर दिया है. इसका मतलब, अब माता-पिता को बच्चों के आधार अपडेट के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. ये कदम बच्चों के आधार को आसानी से अपडेट करने में मदद करेगा और लाखों परिवारों को आर्थिक राहत देगा.

अभिभावकों को सलाह

UIDAI ने माता-पिता और अभिभावकों को सलाह दी है कि वो अपने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक्स को जल्द से जल्द अपडेट करवाएं. इससे बच्चे अलग-अलग सरकारी और शिक्षा से जुड़ी स्कीम्स का फायदा आसानी से उठा सकेंगे. ये नया नियम बच्चों के लिए आधार सेवाओं को और आसान व सस्ता बनाएगा. साथ ही, ये फैसला बच्चों के लिए आधार की अहमियत को भी दर्शाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *