
ड्रोन से लड़की ने पहाड़ पर मंगवाया खाना Image Credit source: Instagram
जब कभी हम लोग ऊंची पहाड़ी पर ट्रेकिंग करते हैं तो रास्ता लंबा होने के कारण हमारे पैर थक जाते हैं और शरीर टूट जाता है और पेट जोर-जोर से भूख के संकेत दे रहा है, लेकिन पास में खाने-पीने की कोई चीज नहीं है. न कोई दुकान, न होटल और न ही कहीं ऑनलाइन खाना मंगवाने का विकल्प. ऐसे वक्त में दिमाग में यही ख्याल आता है कि काश, कोई आसमान से खाना लेकर उतर आए.
ये बात सुनने में भले ही किसी फिल्मी कहानी जैसी लगे, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस कल्पना को हकीकत में बदलते हुए दिखाया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक लड़की को चीन की महान दीवार यानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर ट्रेकिंग करते हुए देखा जा सकता है. सफर के दौरान जब उसे भूख लगती है, तो वह वहां बैठकर मोबाइल से खाना ऑर्डर करती है. कुछ देर बाद आसमान से एक ड्रोन उड़ता हुआ आता है और उसके सामने खाना पहुंचा देता है.
हैरान करने वाला नजारा आया सामने
यह नजारा किसी को भी हैरान कर देने के लिए काफी है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे ड्रोन लैंडिंग पैड की ओर बढ़ता है. उस जगह पर एक बड़े क्यूआर कोड जैसा निशान बनाया गया है, ताकि ड्रोन सही लोकेशन पर उतर सके और खाना सुरक्षित तरीके से पहुंचा सके. कुछ ही पलों में पैकेज लड़की तक पहुंचता है और वह उसे खोलकर सबवे का खाना निकाल लेती है.
खास बात यह है कि खाने की हालत बिल्कुल सही थी. पैकेट खोलते ही वह पहला कौर खाती है और उसके चेहरे के भाव से साफ झलकता है कि खाना ताजा और स्वादिष्ट था. यानी यह डिलीवरी न केवल तेज थी, बल्कि क्वालिटी के मामले में भी भरोसेमंद निकली.
बदलने वाली है दुनिया
वीडियो में दिखाया गया यह पूरा वाकया चीन के बदालिंग सेक्शन (Badaling section) का है. यह जगह ग्रेट वॉल का सबसे लोकप्रिय और पर्यटकों से भरा हिस्सा माना जाता है. यहां अब पर्यटकों की सुविधा के लिए ड्रोन डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है. जरूरत पड़ने पर लोग पानी, स्नैक्स या खाना मंगवा सकते हैं और कुछ ही मिनटों में डिलीवरी उनके पास पहुंच जाती है.
यहां देखिए वीडियो
इस वीडियो ने यह भी साबित कर दिया कि भविष्य में यात्रा और जीवन कितना बदल सकता है. हो सकता है, आने वाले समय में ऐसी सेवाएं और जगहों पर भी शुरू हो जाएं, जहां पहुंच पाना मुश्किल होता है. और शायद एक दिन ऐसा भी आए जब लोग पहाड़ की चोटी पर या किसी जंगल के बीच बैठकर भी आराम से खाना ऑर्डर कर सकें.