
जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड
जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने क्लास 10th की वार्षिक/नियमित परीक्षा 2025 (अक्टूबर-नवंबर सत्र) की तारीखें घोषित कर दी हैं. परीक्षाएं 3 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेंगी. हर पेपर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस साल लगभग 95,000 छात्र परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. सरकार ने लंबे समय बाद अक्टूबर-नवंबर सत्र की परीक्षाएं बहाल की हैं.
परीक्षा का शेड्यूल जारी
JKBOSE ने अक्टूबर-नवंबर सत्र के लिए कक्षा 10वीं की डेट शीट 2025 जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा जारी टाइमटेबल के अनुसार, 3 नवंबर को गणित, 7 नवंबर को सामाजिक विज्ञान, 11 नवंबर को विज्ञान, 14 नवंबर को अंग्रेजी, 17 नवंबर को हिंदी/उर्दू, 19 नवंबर को कंप्यूटर साइंस, 21 नवंबर को व्यावसायिक विषय, 23 नवंबर को होम साइंस, 24 नवंबर को अतिरिक्त/वैकल्पिक भाषाएं (कश्मीरी, डोगरी, भोटी, पंजाबी, अरबी, हिंदी, उर्दू, फारसी, संस्कृत), 25 नवंबर को संगीत और 27 नवंबर को चित्रकला व कला और रेखाचित्र का पेपर होगा.
95,000 से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
यह परीक्षा कश्मीर संभाग, जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लगभग 95,000 छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी. बोर्ड का कहना है कि इस बार का परीक्षा सत्र पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित किया जाएगा.
पाठ्यक्रम में 15% की छूट
भीषण गर्मी, बारिश, बादल फटने और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से पढ़ाई पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए JKBOSE ने छात्रों को राहत दी है. बोर्ड ने पाठ्यक्रम में 15% की छूट का एलान किया है. यानी छात्रों को केवल 85% सिलेबस से ही तैयारी करनी होगी, जिसे 100% माना जाएगा.
परीक्षा संचालन को लेकर सख्त निर्देश
बोर्ड ने छात्रों से अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की अपील की है. वहीं, निरीक्षकों को प्रोफेशनल रवैया अपनाने और स्कूल शिक्षा विभाग को निष्पक्ष और सुचारू परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये खबर भी पढ़ें Agriculture Education: कृषि सेक्टर में कैसे बनाएं करियर! कहां से मिलती है डिग्री? जानें सब कुछ