बिल गेट्स ने की भारत के इनोवेशन की तारीफ, देश को बताया ग्लोबल लीडर

बिल गेट्स ने की भारत के इनोवेशन की तारीफ, देश को बताया ग्लोबल लीडर

बिल गेट्स दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि भारत आज इनोवेशन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत के इनोवेशन सोल्यूशन दुनिया के ग्लोबल साउथ देशों में लाखों लोगों की जिंदगी बेहतर बना सकते हैं. सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास और गेट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए गेट्स ने कहा कि वे भारत के साथ विकसित भारत 2047 के सफर में साझेदारी जारी रखने की उम्मीद रखते हैं.

इस कार्यक्रम में वॉशिंगटन राज्य और सिएटल सिटी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन बिल गेट्स फाउंडेशन में किया गया था, जो महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर हुआ. इस मौके पर भारतीय संस्कृति, कला और व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया. गेट्स ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि हम महात्मा गांधी के जन्मदिन पर एकत्र हुए हैं. जिन आदर्शों के लिए गांधीजी ने संघर्ष किया हर व्यक्ति की समानता और गरिमा वही हमारे काम की नींव हैं.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके बिल गेट्स

बिल गेट्स दुनिया के सबसे प्रसिद्ध उद्योगपति, तकनीकी विशेषज्ञ और समाजसेवी हैं. गेट्स ने साल 1975 में अपने मित्र पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की. माइक्रोसॉफ्ट ने Windows ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया, जिसने पूरी दुनिया में कंप्यूटर के उपयोग को आसान और लोकप्रिय बना दिया. इस सफलता ने बिल गेट्स को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल कर दिया.

ये भी पढ़ें- एशियाई बाजार में दिखेगा भारत का दबदबा, इस इंडस्ट्री ने बढ़ाए तेजी से कदम

इनोवेश में माहिर गेट्स

गेट्स ने केवल व्यवसाय तक ही खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ मिलकर Bill & Melinda Gates Foundation की स्थापना की, जो दुनिया की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्थाओं में से एक है. यह संस्था गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण के क्षेत्र में काम करती है. बिल गेट्स तकनीकी नवाचार, मानवीय मूल्यों और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक माने जाते हैं. उन्होंने दिखाया कि सफलता केवल धन कमाने में नहीं, बल्कि समाज के विकास में योगदान देने में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *