Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: 24.71 लाख उम्मीदवारों को इंतजार, कब जारी होगी राजस्थान ग्रेड-4 परीक्षा की Answer Key?

Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: 24.71 लाख उम्मीदवारों को इंतजार, कब जारी होगी राजस्थान ग्रेड-4 परीक्षा की Answer Key?

राजस्थान ग्रेड-4 परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सितंबर 2025 में आयोजित ग्रेड भर्ती परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए जल्द ही आंसर की जारी करने की तैयारी कर ली है. यह परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर को राजस्थान के 38 जिलों में आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 24.71 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए और उपस्थिति दर 85.86% रही. भर्ती अभियान के तहत कुल 53,749 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

कब तक जारी होगी Answer Key ?

आंसर की अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ्ते तक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी. प्रत्येक शिफ्ट की आंसर की अलग-अलग पीडीएफ में जारी की जाएगी. इस आंसर की में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थान सामान्य ज्ञान, गणित और बेसिक कंप्यूटर विज्ञान जैसे सभी विषयों के प्रश्नों के उत्तर शामिल होंगे.

आपत्ति दर्ज कराने का भी मिलेगा अवसर

आंसर की उम्मीदवारों को परिणाम जारी होने से पहले अपने अनुमानित अंक निकालने में मदद करेगी. साथ ही, बोर्ड आपत्ति विंडो भी खोलेगा ताकि अभ्यर्थी किसी प्रश्न या उत्तर पर असहमति जताकर सुधार की मांग कर सकें.

कैसे करें डाउनलोड?

आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर आंसर की सेक्शन में जाकर 4th ग्रेड कर्मचारी भर्ती-2024 लिंक चुनना होगा. इसके बाद अपनी परीक्षा तारीख और शिफ्ट के अनुसार पीडीएफ डाउनलोड की जा सकेगी.

राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है. लाखों उम्मीदवार अब बेसब्री से Answer Key का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकें.

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए. कुल 24.71 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 21.17 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. वहीं करीब 3.53 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी इतने बड़े पैमाने पर शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या साफ दिखाती है कि प्रतियोगिता काफी कड़ी रहने वाली है.

यह खबर भी पढ़ेंUPSCका बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *