
उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर से बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोला है. ठाकरे ने महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार को असफल बताया. पुणे में शनिवार (4 अक्टूबर) को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र या केंद्र में शासन करने में असमर्थ है. साथ ही सीएम फडणवीस एक कमजोर नेता हैं जो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में असमर्थ हैं.
पुणे यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को बीजेपी से हिंदुत्व पर प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है, जो देश के अंदर दीवारें खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत एक खूबसूरत देश है. इसकी एक महान संस्कृति है. हालांकि बीजेपी ने पूरे माहौल को बिगाड़ दिया है और इसे नर्क बना दिया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश के भीतर दीवारें खड़ी कर दी हैं. मैं इसे और बिगड़ने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.
‘BJP राज्य या केंद्र में सरकार नहीं चला सकती’
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार कश्मीर और मणिपुर के मुद्दों को सही से नहीं संभाल पाई है. उन्होंने कहा ‘मैंने बार-बार कहा है कि भाजपा राज्य या केंद्र में सरकार नहीं चला सकती’. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी देश को तानाशाही के रास्ते पर ले जा रही है.
सीएम फडणवीस पर उद्धव ठाकरे का हमला
वहीं महाराष्ट्र की सीएम फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ‘मैं किसी को भी दुश्मन नहीं मानता, प्रधानमंत्री को भी नहीं. लेकिन राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए (भाजपा नीत महायुति) के पास प्रचंड बहुमत होने के बावजूद मुख्यमंत्री कमजोर दिख रहे हैं. भ्रष्टाचार के कई मामलों के बावजूद सीएम भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में असहाय दिख रहे हैं’.
उद्धव ठाकरे ने किसानों की मदद में सरकार की नाकामी पर भी सवाल उठाए और कहा कि अभी तक किसानों के कर्ज माफी की घोषणा नहीं की गई है, जबकि जब वो मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने यह कदम उठाया था. उन्होंने कहा कि सितंबर में राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के बीच फडणवीस सरकार किसानों की मदद करने में विफल रही. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा नहीं की है, जबकि मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए कर्ज माफी की थी.
‘BJP ने सौगात-ए-मोदी अभियान शुरू किया था’
हिंदुत्व का दामन छोड़ने की आलोचना (2019 में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन के बाद) का जवाब देते हुए, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि मुसलमानों को खुश करने के लिए बीजेपी ने ही सौगात-ए-मोदी अभियान शुरू किया था. उन्होंने सवाल किया कि पहलगाम आतंकवादी हमले में लोगों का धर्म पूछकर उन पर गोलियां चलाई गईं बीजेपी ने क्या किया?.
‘मुझे BJP से हिंदुत्व पर प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं’
ठाकरे कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए बीजेपी उन पर निशाना साध रही है, लेकिन उसे यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) चंद्रबाबू नायडू और (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार कट्टर हिंदुत्व समर्थक हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे बीजेपी से हिंदुत्व पर किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. मेरे दादा (प्रभोदनकर ठाकरे) एक प्रसिद्ध सुधारक थे. हमारा हिंदुत्व प्रगतिशील रहा है’.