Viral Video: हाथी को देखकर बच्ची ने किया ऐसा काम, फौरन आर्शीवाद दे बैठे गजराज – Khabar Monkey

Viral Video: हाथी को देखकर बच्ची ने किया ऐसा काम, फौरन आर्शीवाद दे बैठे गजराज

बच्ची को गजराज ने दिया आर्शीवादImage Credit source: Instagram

बच्चों और जानवरों के बीच का रिश्ता वाकई अनोखा और बेहद प्यारा होता है. बच्चे मासूम होते हैं, उनमें न तो कोई छल-कपट होता है और न ही कोई स्वार्थ. शायद यही वजह है कि जानवर भी बच्चों की सच्चाई और भोलापन तुरंत समझ जाते हैं. अक्सर देखा गया है कि बच्चे बिना किसी डर के जानवरों के करीब चले जाते हैं और जानवर भी उनकी इस मासूमियत का जवाब प्यार से देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटी सी बच्ची हाथी के सामने जाकर सिर झुकाती है और हाथी अपनी सूंड से उसे आशीर्वाद देता है. इस दृश्य को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

वीडियो की शुरुआत में बच्ची हाथी की ओर बढ़ती नजर आती है. वह सबसे पहले हाथी के महावत को कुछ पैसे देती है और फिर पूरे सम्मान के साथ हाथी के पास जाकर प्रणाम करती है. हाथी भी जैसे उसकी नीयत को समझ जाता है. वह अपनी लंबी सूंड धीरे-धीरे उठाकर बच्ची के सिर पर रख देता है, मानो आशीर्वाद दे रहा हो. इस पल को देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं.

हाथी ने बच्ची को दिया आर्शीवाद

हाथी की इस हरकत को देख शुरुआत में बच्ची थोड़ा चौंक जाती है, लेकिन अगले ही क्षण उसका डर खत्म हो जाता है. वह और करीब जाती है और जमीन पर बैठकर पूरे आदर के साथ हाथी को प्रणाम करती है. यह नज़ारा इतना आत्मीय है कि देखने वालों को भारतीय परंपरा और संस्कारों की झलक मिलती है. लोग कहते भी हैं कि बच्चों में भगवान बसते हैं, शायद यही वजह है कि हाथी ने भी बच्ची की मासूमियत को पहचान लिया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @comedyculture.in नाम के पेज से शेयर हुआ, लोगों ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटाया. इस पर अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा कि वाह! कितना पवित्र पल है.” किसी और ने कहा कि बच्ची के माता-पिता ने उसे अच्छे संस्कार दिए हैं. वहीं एक तीसरे यूजर ने इसे भगवान गणेश का आशीर्वाद बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *