
AAP नेता अयूब खान
पंजाब के जालंधर में बीते शुक्रवार को दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प होने से तनाव पैदा हो गया है. यह झड़प उस समय हुई जब मस्लिम समाज की ओर से बीते दिन कमिश्नर दफ्तर के बाहर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान धरने पर बैठे मुस्लिम समुदाय के लोगों के पास से एक्टिवा सवार एक शख्स ने जय श्री राम के नारे लगाए. आरोप है कि उस शख्स की पिटाई की गई. जिसके बाद साम्प्रदायिक तनाव बढ़ गया.
शुक्रवार शाम हुए इस विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने आज शनिवार (4 अक्टूबर) को श्रीराम चौक पर धरना प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने आम आदमी पार्टी के नेता अयूब खान की गिरफ्तारी को लेकर श्री राम के बैनर लेकर प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों की मांग है कि जिन लोगों ने जय श्री राम कहने पर योगेश नाम के शख्स के साथ मारपीट की उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
‘योगेश की साथ मारपीट नहीं हुई’
वहीं इस मामले को लेकर AAP नेता अयूब खान और नमीन खान ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिन धरने के दौरान एक्टिवा सवार व्यक्ति नारे लगाता हुआ कुछ दूरी पर गया. उसने मुस्लिम भाईचारे को लेकर अपशब्द कहे गए. उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा योगेश नाम के शख्स के साथ मारपीट नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अगर मारपीट की गई है तो उसका वीडियो सामने लाया जाए.
‘BJP माहौल खराब करने की कोशिश कर रही’
नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी की तरफ से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. अयूब के साथी ने कहा कि बीजेपी नेता केडी भंडारी, अशोक सरीन हिक्की सहित अन्य नेता उनके साथ ईद के मौके पर नमाज में भी शामिल होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, लेकिन देर रात जो कुछ हुआ वह सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
‘योगेश के खिलाफ करेंगे शिकायत’
AAP नेता ने कहा कि योगेश के खिलाफ शिकायत के लिए वो लोग पुलिस के पास जाएंगे. उLibraryन्होंने कहा कि
योगेश किन लोगों के संपर्क में था, यह जांच का विषय है. योगेश द्वारा दो समुदाय को भड़काने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि योगेश के किस संगठन के साथ संबंध है, वह इस मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द शिकायत दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पंजाब में किसी तरह का माहौल खराब करना नहीं चाहते.
‘BJP भाईचारा खत्म करना चाहती है’
अयूब खान का आरोप है कि बीजेपी द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा वह अमन पसंद समुदाय के लोग हैं और भाईचारे के साथ रहना पसंद करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में चुनावों के दौरान बीजेपी का प्रोपगैंडा होता है कि भाईचारे को तोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि पंजाब में चाहे दिवाली, दशहरा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, ईद को सभी त्योहार भाईचारे और प्यार के साथ मनाए जाते हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आयूब ने आरोप लगाया कि धरने के दवाब में आकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.