Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी 2025 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल लास्ट डेट, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी 2025 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल लास्ट डेट, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न

एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा. Image Credit source: freepik

Bihar STET 2025: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को लिए बहुत ही जरूरी खबर है. एग्जाम में शामिल होने के लिए कल रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि एग्जाम पैटर्न क्या है.

परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड (BSEB) की ओर से किया जाएगा. बीएसईबी ने एडमिट कार्ड जारी करने की डेट घोषित कर दी है. हाॅल टिकट 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 14 अक्टूबर को सीबीटी मोड में किया जाएगा. बिना हाॅल टिकट के किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Bihar STET 2025 Admit Card How to Download: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं हाॅल टिकट

  • आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए एसटीईटी 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

Bihar STET 2025 Exam Pattern: क्या है परीक्षा पैटर्न?

बिहार एसटीईटी परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे. पेपर 1 उन कैंडिडेट्स के लिए होगा, जिन्होंने 9वीं और 10वीं कक्षाओं के लिए अप्लाई किया है. इसमें कुल 150 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 150 मिनट का होगा. वहीं पेपर 2 का आयोजन 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक पात्रता के लिए होगा.

इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न के 150 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 2.5 घंटे का होगा. प्रत्येक प्रश्न 1 नंबरों का होगा. एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं लागू की गई है. परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल CBT 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *