
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर
Bollywood Actress Janhvi Kapoor on Struggle: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं. मां की तरह वे भी फिल्मों में हाथ आजमा रही हैं और उन्हें अच्छी शुरुआत भी मिल गई है. एक्ट्रेस को स्टारकिड होने की वजह से कई दफा ट्रोल्स का शिकार भी बनना पड़ जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन के दौरान कई सारे मुद्दों पर बातें की. उन्होंने बताया कि कैसे स्टार किड होने की वजह से उनके स्ट्रगल्स को कोई समझता नहीं है और उन्हें अलग दृष्टि से देखा जाता है. एक्ट्रेस ने मायूसी जताई और कहा कि उनका दुख कोई सुनना नहीं चाहता क्योंकि लोगों को लगता है कि एक्ट्रेस प्रिवलेज्ड हैं.
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जान्हवी कपूर से उनके करियर के अब तक के स्ट्रगल्स के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- कोई इंटरेस्टेड नहीं है सुनने के लिए. क्योंकि हम प्रिवलेज्ड बैकग्राउंड से हैं तो कोई सुनना थोड़े ना चाहता है. लेकिन ये बिल्कुल भी ठीक बात नहीं है. लेकिन मुझे ये भी लगता है कि हमें इतनी कम्प्लेन भी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि हमें जो भी मिला है उसके हम बहुत आभारी हैं. अगर हम यहां बैठकर बोलेंगे कि नहीं हमारे लिए बहुत मुश्किल है, जबकी मुश्किल तो सबके लिए होता है.
इनसाइडर-आउटसाइडर की जंग पसंद नहीं
जान्हवी कपूर ने आगे कहा- मुझे पर्सनली ये आउटसाइडर-इनसाइडर के बीच का डिविजन अच्छा नहीं लगता है. हालांकि आउटसाइडर्स का जो स्ट्रगल होती है वो बहुत अलग होता है. उसे हम नहीं समझ सकते हैं. ऐसे में हमारा ये कम्प्लेन करना कि हम बहुत चीजों से गुजरे हैं ज्यादा फर्क नहीं पैदा करता है. और कोई सुनना भी नहीं चाहता है.
कैसी है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कमाई?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अपोजिट वरुण धवन नजर आए हैं. इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित शराफ जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल ने भी एक्टिंग की है. इसका निर्देशन शशांक खैतान ने किया है. फिल्म को जनता से मिश्रित रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि इसकी कमाई पहले दिन तो ठीक रही थी.
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. इसका कलेक्शन दूसरे दिन 5.50 करोड़ का रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने दो दिन में 14.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. देखने वाली बात होगी कि पहले वीकेंड में फिल्म कितना कमाती है.