डाटा लीक के बाद Google का अलर्ट; हैकर्स ने मांगी 50 मिलियन डॉलर फिरौती, ये लोग निशाने पर

डाटा लीक के बाद Google का अलर्ट; हैकर्स ने मांगी 50 मिलियन डॉलर फिरौती, ये लोग निशाने पर

गूगल थ्रेड इंटेलिजेंस ग्रुप ने पाया कि हैकर्स ने 29 सितंबर से पहले ही सैकड़ों थर्ड-पार्टी अकाउंट्स का इस्तेमाल कर फिरौती की ईमेल भेजनी शुरू कर दी थी. Image Credit source: pexels

Google Data Breach Alert: टेक दिग्गज गूगल ने चेतावनी दी है कि Oracle की E-Business Suite को हैक कर साइबर अपराधियों ने संवेदनशील डेटा चोरी कर लिया है. इसके बाद कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों और IT विभागों को फिरौती की ईमेल भेजी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर्स ने 50 मिलियन डॉलर तक की डिमांड की है.

Cl0p ग्रुप का नया साइबर अटैक

Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, Cl0p ग्रुप ने Oracle E-Business Suite को निशाना बनाया है, जो फाइनेंस, सप्लाई चेन और कस्टमर मैनेजमेंट जैसी अहम कॉर्पोरेट सर्विसेज को सपोर्ट करता है. कम से कम एक कंपनी ने सिस्टम हैक होने की पुष्टि की है, जबकि अन्य पीड़ितों को हैकिंग के सबूत जैसे स्क्रीनशॉट और फाइल लिस्टिंग भेजी गई है. साइबरसिक्योरिटी फर्म Halcyon ने बताया कि Cl0p ने हाल के दिनों में सात और आठ अंकों की फिरौती मांगी है.

क्या है Google की चेतावनी

गूगल थ्रेड इंटेलिजेंस ग्रुप ने पाया कि हैकर्स ने 29 सितंबर से पहले ही सैकड़ों थर्ड-पार्टी अकाउंट्स का इस्तेमाल कर फिरौती की ईमेल भेजनी शुरू कर दी थी. आरोप है कि हैकर्स ने Oracle के डिफॉल्ट पासवर्ड-रीसेट प्रोसेस का दुरुपयोग किया, जबकि कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि किसी सॉफ्टवेयर खामी का फायदा उठाया गया.

लापरवाही भरे ईमेल, बढ़ा खतरा

Cl0p की फिरौती वाली ईमेल्स में कई स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टेक्स पाई गईं, जो उनके पिछले ऑपरेशंस की तरह ही थीं. ईमेल में दिए गए कॉन्टैक्ट डिटेल्स Cl0p के डार्क वेब लीक साइट से मेल खाते हैं. अभी तक यह साफ नहीं है कि किसी कंपनी ने हैकर्स की डिमांड पूरी की है या नहीं. Oracle की ओर से इस मामले में अब तक कोई कमेंट नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *