गर्मियों में ज्यादातर स्मार्टफोन, खासकर आईफोन, चार्जिंग के दौरान गर्म हो जाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए एपल भी 80% तक ही चार्ज करने की सलाह देता है. इस नियम को फॉलो करने से बैटरी पर प्रेशर कम पड़ता है और फोन हीटिंग की समस्या घट जाती है. (Photo-Amazon)
बड़े काम का है फोन चार्जिंग का 80:20 नियम, बैटरी बैकअप होगा डबल!
