
दो मुंह वाला अजगर देख दंग रह गए लोगImage Credit source: X/@jamil2832
सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कोई हंसा देता है तो कोई रूला देता है और कोई हैरान कर देता है. कभी जंगल में किसी जानवर का रौद्र रूप देखने को मिलता है तो कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर आंखों पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें जंगल के बीच एक दो मुंह वाला अजगर (Two-headed Python) घूमता हुआ नजर आता है. इस अनोखे सांप को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं तो ये असली है या इसे एआई के जरिए बनाया गया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन पर धीरे-धीरे सरकता हुआ एक अजगर नजर आता है. उसके चेहरे को छोड़कर बाकी का शरीर दूसरे सांपों की तरह ही सामान्य था, लेकिन उसके सिर दो थे. दो सिर आपस में इस तरह से जुड़े हुए थे जैसे एक ही शरीर में उन्हें घुसाकर बांध दिया गया हो. ये नजारा इतना चौंकाने वाला है कि लोग अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे. एक्सपर्ट्स की मानें तो सांपों में दो मुंह वाली स्थिति एक दुर्लभ जैविक विकृति है, जिसे बाइसिफली (Bicephaly) कहा जाता है. इसमें उनका शरीर तो एक ही रहता है, लेकिन सिर दो हो जाते हैं. हालांकि ऐसे जीव ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते.
वीडियो देख दंग रह गए लोग
इस चौंकाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @jamil2832 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कुदरत का करिश्मा देखें. अभी तक हमलोग बिना पूंछ वाला सांप को दो मुंह वाला सांप समझते थे या बताया जाता था, लेकिन इस सांप को देखें एक ही तरफ दोनों मुंह हैं. इस सांप का नाम पाइथन (two-headed python) है, जो मूल रूप से मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में पाया जाता है’.
महज 28 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 13 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘यकीन नहीं हो रहा कि ये असली है, लग रहा है जैसे किसी फिल्म का सीन हो’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘प्रकृति के चमत्कारों को देखकर बस हैरानी होती है’. वहीं, कुछ यूजर्स इसे एआई से बना वीडियो बता रहे हैं, लेकिन वीडियो शेयर करने वाले ने बताया कि ये असली सांप है.
यहां देखें वीडियो
कुदरत का करिश्मा देखें।
अभी तक हमलोग बिना पूंछ वाला सांप को दो मुंह वाला सांप समझते थे । या बताया जाता था।
लेकिन इस सांप को देखे एक ही तरफ़ दोनों मुंह है।
इस सांप का नाम पाइथन (two-headed python) है,
जो मूल रूप से मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में पाया जाता है, pic.twitter.com/4judqqWzHh
— Jamil Ansari (@jamil2832) October 3, 2025