
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का दूसरे दिन का कलेक्शन
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 2 : वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दशहरे के खास मौके पर रिलीज किया गया, ताकि फिल्म को कमाई के मामले में मुनाफा हो सके. पहले दिन तो वरुण-जान्हवी की पिक्चर ने अच्छा कारोबार किया, लेकिन दूसरे ही दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के पहले दिन के आंकड़े देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म अगले दिन अब शानदार कमाई करेगी. लेकिन दूसरे दिन के आंकड़ों ने मेकर्स का ये सपना तोड़ दिया है. फिल्म ने अपने कम कलेक्शन से मेकर्स और स्टार कास्ट को काफी निराश किया है. चलिए जानते हैं कि वरुण और जान्हवी की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की गिरी कमाई
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.25* करोड़ का ही कलेक्शन किया है. जबकि पहले दिन फिल्म की कमाई 9.25 करोड़ थी. देखा जाए तो दूसरे दिन लगभग आधी कमाई हुई है. इसी के साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.50 करोड़ हो गया है. अगर यही हालात रहे तो इस वीकेंड ये फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े से भी काफी दूर रह जाएगी.
क्या इस वीकेंड फिल्म निकाल पाएगी बजट?
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के बजट की बात की जाए, तो इसे करीब 80 करोड़ बताया जा रहा है. अगर ये फिल्म इस हफ्ते अच्छी कमाई करती, तो वीकेंड के 4 दिनो में ही वह अपने बजट के काफी करीब पहुंच जाती. लेकिन दूसरे दिन के आंकड़े देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब वरुण की ये फिल्म अगला पूरा हफ्ता अपना बजट निकालने में लगा सकती है. वरुण और जान्हवी के अलावा इस फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म के गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.