आज की ताजा खबर LIVE: आज से बिहार दौरे पर जाएगी चुनाव आयोग की टीम, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को दिल्ली में 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की अलग-अलग युवा-केंद्रित पहलों की शुरुआत करेंगे. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और एसएस संधू बिहार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से 2 दिन के लिए पटना के दौरे पर रहेंगे. बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल अगले महीने 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों द्वारा राज्यों का दौरा करना आम बात है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई केंद्र-शासित प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए जम्मू में अपने कोर ग्रुप की बैठक आयोजित करेगी. चुनाव आयोग ने पिछले महीने 25 सितंबर को ऐलान किया था कि जम्मू-कश्मीर की रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 24 अक्टूबर को कराया जाएगा. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से छत्तीसगढ़ के 2 दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वह विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव के एक प्रमुख पारंपरिक आयोजन ‘मुरिया दरबार’ में शामिल होंगे. देश-दुनिया से जुड़े हर अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *