SSC Reforms: एसएससी अभ्यर्थी देख सकेंगे क्वेश्चन पेपर में अपने जवाब, आंसर-की को चुनौती देने की व्यवस्था भी आसान हुई

SSC Reforms: एसएससी अभ्यर्थी देख सकेंगे क्वेश्चन पेपर में अपने जवाब, आंसर-की को चुनौती देने की व्यवस्था भी आसान हुई

कर्मचारी चयन आयोग Image Credit source: SSC

SSC Reforms:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने देशभर में होने वाली अपनी परीक्षाओं को ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और अभ्यर्थियों के अनुकूल बनाने के लिए कई अहम सुधार लागू किए हैं. इन सुधारों का उद्देश्य न केवल परीक्षा प्रक्रिया की ईमानदारी को मजबूत करना है, बल्कि लाखों उम्मीदवारों को बेहतर सुविधा और भरोसेमंद माहौल देना भी है. आयोग ने दावा किया है कि हाल ही में आयोजित सीजीएल टियर-I परीक्षा के दौरान इन कदमों का असर साफ दिखा.

SSC ने पहली बार अभ्यर्थियों को अपने प्रश्न पत्र, दिए गए आंसर और सही आंसर देखने की अनुमति दी है. इससे उन्हें न केवल अपने प्रदर्शन का आकलन करने का मौका मिलेगा, बल्कि आंसर-की को प्रमाणिकता के साथ चुनौती देने की सुविधा भी होगी. आयोग ने यह भी तय किया है कि कुछ पुराने प्रश्न पत्रों को आधिकारिक नमूना सेट के रूप में जारी किया जाएगा ताकि उम्मीदवारों को सही अध्ययन सामग्री मिले.

प्रश्नों को चुनौती देने की फीस भी घटाकर 100 रुपये से 50 रुपये प्रति प्रश्न कर दी गई है. यह कदम उन छात्रों के लिए राहत है जिनके लिए ज्यादा फीस देना मुश्किल था.

शिकायत के समाधान के लिए नया सिस्टम

उम्मीदवारों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन के साथ ऑनलाइन शिकायत पोर्टल भी शुरू किया गया है. अलग-अलग पालियों में कठिनाई के स्तर में अंतर को संतुलित कर परिणामों को निष्पक्ष बनाया जाएगा. इससे सभी उम्मीदवारों के साथ बराबरी का व्यवहार सुनिश्चित होगा.

सुरक्षा और निष्पक्षता पर सख्त निगरानी

नकल रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण लागू किया गया है. अब प्रश्नपत्र सुरक्षित डिजिटल वॉल्ट से भेजे जाते हैं ताकि लीक की संभावना न रहे. साथ ही आईटी विशेषज्ञ एजेंसियों की मदद से हैकिंग जैसी गड़बड़ियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा केंद्रों और नियम तोड़ने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.

हालिया परीक्षाएं और आगे की योजनाएं

सीजीएल टियर-I 2025 परीक्षा में करीब 28 लाख आवेदन आए, जिनमें से 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने 126 शहरों और 255 केंद्रों पर परीक्षा दी. कुछ केंद्रों में तकनीकी समस्या आई तो आयोग ने तुरंत 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया. इसके बाद 15 अक्टूबर से प्रश्नों को चुनौती देने की प्रक्रिया शुरू होगी.

आने वाले महीनों में एसएससी कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिनमें सीएचएसएल, एमटीएस, जूनियर इंजीनियर, दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में भर्ती शामिल हैं. आयोग ने साफ कहा है कि ये परीक्षाएं नए सुधारों के तहत और भी निष्पक्ष और सुचारु ढंग से आयोजित होंगी.

उम्मीदवारों के साथ सीधा संवाद

भ्रामक सूचनाओं से बचाने के लिए एसएससी ने अपना आधिकारिक X हैंडल (@SSC_GoI) भी शुरू किया है. आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वो केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें.

यह खबर भी पढ़ें-AI Skills: एआई की मदद से बनाएं करियर, ये 5 स्किल्स आएंगी बड़ी काम, जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *