ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' काफी इंतजार के बाद 2 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में फिल्म के आने के बाद से धमाल मचा हुआ है. फिल्म ने 1 ही दिन में छप्परफाड़ कमाई की है.
हालांकि, फिल्म की कास्ट, कहानी और डायरेक्शन की तारीफ तो हो रही है. लेकिन, इसके बीच में सबसे ज्यादा जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है वो रुक्मिणी वसंत हैं. रुक्मिणी वसंत को काफी सराहा जा रहा है.
फिल्म में रुक्मिणी ने 'कनकवती' का किरदार निभाया है, जो बहुत अच्छा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके रोल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि रुक्मिणी वसंत कांतारा चैप्टर 1 में वाकई कमाल की हैं.
फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार के बारे में एक सोश मीडिया यूजर ने लिखा, कांतारा चैप्टर 1 का असली ट्विस्ट? रुक्मिणी वसंत की 'कनकवती'. वह धीरे से आती हैं, लेकिन अपनी शक्ति से आपको झकझोर देती हैं.
साल 2019 में एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू किया था, उनकी पहली फिल्म कन्नड़ भाषा की थी. लेकिन, इसके बाद से उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की भी फिल्मों में अपना जादू चलाया है.
लेकिन, उन्हें फिल्मी दुनिया में लाइमलाइट साल 2023 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सप्त सागरदाते एलो' से मिली. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था.