TOP 20 TV Shows : अनुपमा का जलवा कायम, क्योंकि… ने दी कड़ी टक्कर, टॉप 5 से बाहर हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा

TOP 20 TV Shows : अनुपमा का जलवा कायम, क्योंकि... ने दी कड़ी टक्कर, टॉप 5 से बाहर हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा

अनुपमा ने मारी बाजीImage Credit source: सोशल मीडिया

TRP Report Card: टीवी की दुनिया में इस हफ्ते भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. BARC ने वीक 38 की टीआरपी रेटिंग जारी कर दी है, जिसमें टॉप 20 शोज के बीच कड़ी टक्कर साफ नजर आ रही है. इस बार भी ‘अनुपमा’ ने 2.3 की रेटिंग के साथ नंबर 1 की कुर्सी पर अपनी बादशाहत कायम रखी है, जिससे ये साबित होता है कि दर्शकों के बीच रुपाली गांगुली के इस शो की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है.

दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि…’

अनुपमा के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ ने भी 2.2 की रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर जगह बरकरार रखी है. पिछले हफ्ते भी ये शो दूसरे स्थान पर था. तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 1.8 की रेटिंग के साथ अपनी जगह बनाई हुई है. पिछले कई सालों से ये शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है.

टॉप 5 में ये शो रहे शामिल

चौथे पायदान पर ‘तुम से तुम तक’ ने 1.7 की टीआरपी के साथ अपनी स्थिर स्थिति बनाए रखी है. वहीं, ‘उड़ने की आशा’ ने पांचवें स्थान पर जोरदार वापसी की है. कई हफ्तों तक कंवर ढिल्लों का ये शो टॉप 5 से बाहर था. लेकिन अब 1.6 की टीआरपी के साथ इस शो ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ को बाहर करते हुए टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.

इन शोज को लगा झटका

TRP की इस जंग में तारक के साथ और भी एक कुछ शो को झटका लगा है. एक तरफ सोनी सब टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टॉप 5 से बाहर होकर 1.5 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर खिसक गया है और दूसरी तरफ सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ टॉप 10 से बाहर होकर 1.1 की रेटिंग के साथ 16वें नंबर पर आ गया है. हालांकि, रियलिटी शोज की रेटिंग में उतार-चढ़ाव आम बात है.

टॉप 20 शोज की पूरी लिस्ट (वीक 38)

1. अनुपमा 2.3
2. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2.2
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है 1.8
4. उड़ने की आशा 1.7
5. तुम से तुम तक 1.6
6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1.6
7. गंगा मैया की बेटियां1.5
8. वसुधा 1.4
9. मन्नत 1.3
10. मंगल लक्ष्मी 1.3
11. आरती अंजलि अवस्थी 1.2
12. लक्ष्मी का सफर 1.2
13. कुमकुम भाग्य 1.2
14. पति पत्नी और पंगा 1.2
15. झनक 1.1
16. बिग बॉस 19 1.1
17. शिव शक्ति 1.0
18. सारु 0.9
19. जाने अनजाने हम मिले 0.9
20. बिंदी0.9

नए शोज की अच्छी पारी

इस हफ्ते कुछ नए शोज ने भी अपनी अच्छी शुरुआत की है. जी टीवी का नया शो ‘गंगा मैया की बेटियां ‘ 1.5 की टीआरपी के साथ 7वें नंबर पर आया है. खास बात यह है कि इसने जी टीवी के स्लॉट में एक मजबूत दावेदार के रूप में अपनी पहचान बना ली है. वहीं, एक और नया शो ‘बिंदी’ 0.9 की टीआरपी के साथ 20वें नंबर पर एंट्री करने में कामयाब रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *