क्या पांच साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप देनी चाहिए, एक्सपर्ट्स से जानें

क्या पांच साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप देनी चाहिए, एक्सपर्ट्स से जानें

5 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप?Image Credit source: Getty Images

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और खांसी के मामले तेजी से बढ़ जाते हैं. हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ बच्चों की मौत डेक्सट्रोमेथॉर्फन और डायएथिलीन ग्लायकॉल युक्त कफ सिरप के कारण हुई. इन दुखद घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि छोटे बच्चों में सिरप का असर कितना गंभीर हो सकता है. ऐसे मामलों के मद्देनज़र यह समझना जरूरी है कि क्या पांच साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप देना सुरक्षित है. आइए जानें कि एक्सपर्ट्स और WHO क्या कहते हैं.

कफ सिरप मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं, ड्राई कफ सिरप और वेट कफ सिरप. ड्राई कफ सिरप सूखी खांसी को दबाने के लिए काम करता है, जबकि वेट कफ सिरप बलगमी खांसी में बलगम को पतला करके उसे बाहर निकालने में मदद करता है. कुछ सिरप में Dextromethorphan होता है, जो दिमाग के उस हिस्से को प्रभावित करता है जो खांसी के सिग्नल भेजता है.

हालांकि, बच्चों में अधिक मात्रा में लेने पर यह नर्वस सिस्टम, सांस लेने की क्षमता और कभी-कभी दिल पर भी असर डाल सकता है. वहीं, एक्सपेक्टोरेंट तत्व बलगम को पतला करके खांसी को सहज करता है. इसके अलावा, इन सिरप में कुछ केमिकल और प्रिज़र्वेटिव्स जैसे Diethylene Glycol, Ethylene Glycol और अन्य प्रिज़र्वेटिव्स भी शामिल होते हैं. अगर इन्हें सुरक्षित मात्रा से अधिक लिया जाए तो ये बच्चों की किडनी, लीवर और नर्वस सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

क्या छोटे बच्चों को कफ सिरप देना चाहिए, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

सफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर के मुताबिक, WHO की राय है कि 5 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप देना आमतौर पर सुरक्षित नहीं है. इसमें मौजूद Dextromethorphan बच्चों में सांस की दिक्कत, चक्कर, उल्टी और बेहोशी पैदा कर सकता है. वहीं, Diethylene Glycol (DEG) और Ethylene Glycol (EG) जैसे जहरीले तत्व किडनी और लीवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इसके अलावा सिरप में शामिल प्रिज़र्वेटिव्स और स्वीटनिंग एजेंट्स लंबे समय तक या अधिक मात्रा में लेने पर पेट की समस्या, एलर्जी और सेंसिटिव बच्चों में अन्य अंगों पर असर डाल सकते हैं. इन सभी कारणों से विशेषज्ञ और WHO यह सलाह देते हैं कि छोटे बच्चों में सिरप की जगह प्राकृतिक उपाय और डॉक्टर की निगरानी वाली दवा ही इस्तेमाल की जाए.

कैसे सावधानी बरतें

5 साल से छोटे बच्चों को ओवर-द-काउंटर कफ सिरप न दें.

सिरप हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही लें.

लेबल पर लिखी सुरक्षित मात्रा का पालन करें.

छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से जहरीले केमिकल जैसे Diethylene Glycol, Ethylene Glycol से बने सिरप से बचें.

बच्चों के खांसी और सर्दी में गरम पानी, भाप, पर्याप्त पोषण और नींद को प्राथमिक उपचार मानें.

सिरप के इस्तेमाल के बाद असामान्य लक्षण जैसे उल्टी, चक्कर या सांस की दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *