Rise And Fall: हाथ में कैंडल, पेन और लाइटर… ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा पर आकृति ने किया काला जादू, जानें क्या है सच्चाई?

Rise And Fall: हाथ में कैंडल, पेन और लाइटर... 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा पर आकृति ने किया काला जादू, जानें क्या है सच्चाई?

धनश्री वर्मा पर आकृति ने किया काला जादू

अशनीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है. ये शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है, जिसमें कई कंटेस्टेंट शामिल हैं. हालांकि, आए दिन ‘राइज एंड फॉल’ के टावर में कुछ न कुछ नया होता रहता है. लेकिन, हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसको देखकर दर्शक घबरा गए. दरअसल, शो में शामिल धनश्री वर्मा को पेंटहाउस में खुद पर काला जादू होने का डर सताने लगा था.

‘राइज एंड फॉल’ का टावर दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिसमें एक एरिया लग्जरी पेंटहाउस है, तो वहीं दूसरा हिस्सा बेसमेंट का है. हाल ही में शो में पेंटहाउस में कमाल का ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में बेसमेंट में हुए नॉमिनेशन में पेंटहाउस में रहने वाले रुलर्स को भी पार्टिसिपेट करना था. इसी दौरान रेड रूम से बाहर निकलने के बाद आकृति नेगी और धनश्री वर्मा की बात बहस में बदल गई. लेकिन कुछ वक्त बाद अरबाज और अर्जुन ने बताया कि आकृति उन पर काला जादू करने वाली हैं.

धनश्री पर काला जादू

दरअसल, एपिसोड में देखा गया कि आकृति अपने हाथ में कैंडल, लाइटर, पेन और पेपर लेकर अंदर जा रही हैं. वहीं बाहर मनीषा रानी, अरबाज पटेल, धनश्री और अर्जुन बिजलानी एक साथ बात कर रहे थे. इतने में जब उनकी नजर आकृति पर पड़ी, तो सभी कहने लगे कि अब वो धनश्री पर काला जादू करने गई हैं. ये सुनने के बाद से धनश्री काफी घबरा गईं और मेकर्स से लिफ्ट खोलने की मांग करने लगी और आकृति को शो से बाहर करने की बात शुरू कर दी.

क्या है असली सच्चाई?

हालांकि, बाद में पता चला कि आकृति ने ये सभी सामान अपनी फैमिली का स्केच बनाने में इस्तेमाल किया था. लेकिन, धनश्री को इस बात का अंदाजा नहीं था इसलिए अरबाज और अर्जुन ने इस मजाक को आगे बढ़ा दिया. हालांकि, इतने देर में पेंटहाउस में कैंडल बुझाने नोटिस आ गया, जिसके बाद से धनश्री का डर और भी ज्यादा बढ़ गया था. लेकिन, बाद में अरबाज ने धनश्री को बताया कि वो लोग मजाक कर रहे थे और आकृति केवल अपनी फैमिली का स्केच बना रही थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *