
Duologue NXT में आर्ट कलेक्टर और फैशन फिगर शालिनी पासी
Radico की ओर से पेश किए जा रहे Duologue NXT के लेटेस्ट एपिसोड में, आर्ट कलेक्टर, डिजाइन कलेक्टर, फैशन फिगर, परोपकारी और रचनात्मक शक्ति से लबरेज शालिनी पासी ने डर का सामना करने, खुद को तैयार करने और सशक्तिकरण के जरिए विजिबिलिटी का इस्तेमाल करने के मतलब को नए सिरे से परिभाषित किया. टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास के साथ हुई इस बातचीत ने एक महिला के जीवन की दुर्लभ और अनफिल्टर्ड झलक पेश की, जो अत्यंत गंभीर मोड़ पर है और अपनी अगली बड़ी छलांग की तैयारी में है.
शालिनी पासी के साथ Duologue NXT का पूरा एपिसोड आज शुक्रवार रात 10.30 बजे न्यूज9 चैनल पर प्रसारित होगा. साथ ही इसे Duologue के YouTube चैनल और News9 Plus ऐप पर भी देखा जा सकता है.
‘कभी फोटो खिंचवाने से भी बचती थीं’
शालिनी की कहानी लचीलेपन और प्रामाणिकता के एक मास्टरक्लास की तरह सामने आती है. एक समय था जब वह कैमरे से इतना डरती थीं कि अपनी फोटो तक खिंचवाने से भी कतराती थीं, लेकिन साल 2018 में उन्होंने अपने इस डर का डटकर सामना किया. उन्होंने इसकी शुरुआत सेल्फ स्टडी के साथ की, और यही आगे चलकर उनके लिए आत्म-अभिव्यक्ति के मामले में सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक बन गया.
टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ तथा Duologue NXT के होस्ट, बरुण दास ने ऐसी कहानियों की अहमियत पर विचार करते हुए कहा, “शालिनी उन महिलाओं का उदाहरण हैं जिन्हें हम Duologue NXT के मंच पर लाते हैं, जो एक बदलाव के दौर से गुजर रही हैं और अपनी अगली छलांग के लिए तैयार हैं. वह महज अपनी टाइटल की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए प्रभावशाली हैं क्योंकि वह सिर्फ प्रामाणिक होने के ज़रिए लाखों लोगों को प्रभावित कर सकती हैं.”
मैं Duologue से बहुत कुछ लेकर जा रहीः शालिनी
Duologue NXT पर अपने अनुभव पर विचार करते हुए, शालिनी पासी ने कहा, “मैं यहां से बहुत कुछ लेकर जा रही हूं – ढेर सारे विचार और प्रेरणा. खासतौर पर बरुण दास जैसे होस्ट के साथ रहने का अनुभव, जो बहुत ही कुशल हैं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं हर तरह के दर्शकों तक पहुंच पा रही हूं.”
सीख की ललक को लेकर उनका खुलापन बहुत ही अद्भुत रहा. पेंटिंग से लेकर फोटोग्राफी और लेंस का सामना करने की कला में महारत हासिल करने तक, शालिनी का सफर स्वतः प्रेरित सीखने की शक्ति का जीता जागता प्रमाण है. उन्होंने कहा, “मुझे कभी भी 9 से 5 बजे तक की ट्रेनिंग या फोन पर सलाहकारों की सुविधा नहीं मिली. मैंने रात में पढ़ाई करते हुए अपने बेटे का पालन-पोषण किया. जिज्ञासा ही मेरी सबसे बड़ी शिक्षक रही थी.”
महिला सशक्तिकरण की एक अंतर्निहित धारा के रूप में अवज्ञा को लेकर शालिनी का दृष्टिकोण भी उतना ही प्रभावशाली रहा है. चाहे वह तूफान के दौरान समुद्र में दौड़ना हो या गैर परंपरागत रचनात्मक परियोजनाओं की खोज करना हो, शालिनी इन्हें प्रतिरोध के जानबूझकर किए गए कामों के रूप में देखती हैं. उन्होंने कहा, “महिलाएं कला, शैली या विकल्पों के जरिए चुपचाप प्रतिरोध व्यक्त करती हैं.” वह कहती हैं, “अवज्ञा आत्म-अभिव्यक्ति और प्रेरणा का एक ताकतवर रूप हो सकता है.”
महिलाओं के साहसिक सफर की कहानी कहता Duologue NXT
उनका काम आत्म-साक्षात्कार से आगे बढ़कर असर पड़ने तक फैला हुआ है. रचनात्मकता का उपयोग करके कुछ देने की लालसा. वह अपनी भूमिका को एक ‘सेलिब्रिटी’ या ‘क्यूरेटर’ के रूप में नहीं, बल्कि एक मां, नागरिक और कलाकार के रूप में देखती हैं, जो अपने वैल्यूज को बनाए रखती है. वह फिल्म और कंटेंट निर्माण में भी अपने भविष्य का मूल्यांकन कर रही हैं, लेकिन अपने सिद्धांतों के अनुरूप न कि लोकप्रियता की तलाश में.
शालिनी के लिए, Duologue NXT जैसे प्लेटफॉर्म पर आना एक सोची-समझी पसंद है. उन्होंने कहा, “मैंने महिलाओं के लिए कभी भी आदर्श बनने का इरादा नहीं किया था. मेरा इरादा बस अपनी जिंदगी ऐसे जीने का था जो मुझे संतुष्टि दे सके. लेकिन अब जब मैं देखती हूं कि यह दूसरों को प्रेरित करता है, तो मुझे इसे जारी रखने की जिम्मेदारी भी महसूस होती है.”
Duologue NXT मंच के जरिए बरुण दास ऐसी कई उद्देश्यपूर्ण महिलाओं के साहसिक और संघर्षपूर्ण सफर पर रोशनी डालते हैं, जो शालिनी पासी की तरह, न केवल अपना “दूसरा पड़ाव” जी रही हैं, बल्कि साहस और प्रमाणिकता के साथ नेतृत्व करने के मायने को फिर से लिख रही हैं.