कभी ‘सुंदरी’ तो कभी ‘तुलसी कुमारी’… क्या जान्हवी अपनी मां श्रीदेवी जैसा शिखर छू सकेंगी?

कभी 'सुंदरी' तो कभी 'तुलसी कुमारी'... क्या जान्हवी अपनी मां श्रीदेवी जैसा शिखर छू सकेंगी?

धड़ाधड़ आई जान्हवी कपूर की फिल्में

जान्हवी कपूर फिलहाल सुर्खियां बटोर रही हैं. साल 2025 जान्हवी के लिए बेहतर साबित हुआ है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ जान्हवी का रोल पसंद किया जा रहा है. फिल्म अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. वह कभी चुलबुली नायिका बनकर आती हैं तो कभी गंभीर संजीदा रोल में. जान्हवी हर रूप रंग में अपनी अदाओं से दर्शकों को लुभाने की भरसक कोशिश करती हैं. पिछले कुछ सालों में जान्हवी ने अभिनय के मोर्चे पर खुद को काफी इम्प्रूव किया है.

पिछले दो हफ्ते के भीतर ही जान्हवी कपूर के दो अलग-अलग मिजाज के किरदार देखने को मिले हैं. दोनों बिल्कुल अपॉजिट कैरेक्टर्स हैं. वह होमबाउंड जैसी नॉन-कमर्शियल धारा की फिल्म में भी एक गंभीर नायिका के रूप में नजर आती हैं तो अब सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में कॉमेडी ड्रामा करती दिखती हैं. जान्हवी पिछले साल 2024 मेें मि.& मिसेज माही, उलझ तो तेलुगु में जूनियर एनटीआर के साथ देवरा पार्ट 1 में भी दिखाई दीं लेकिन उसके करियर को कोई फायदा नहीं हुआ. उस लिहाज से ये साल 2025 जान्हवी के लिए बेहतर बीता है.

एक इमेज में कैद होकर नहीं रहना चाहतीं

अट्ठाईस वर्षीया जान्हवी कपूर के अभिनय के इन रंगों से जाहिर होता है वो किसी एक इमेज में कैद होकर नहीं रहना चाहतीं. गौरतलब है कि जान्हवी कपूर बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी हैं. श्रीदेवी ने निधन से पहले जान्हवी के करियर को लेकर जो सपना देखा था, उसे वह किस हद तक पाने में कामयाबी हासिल कर पा रही हैं, फिलहाल ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जान्हवी अपने स्तर पर ही करियर की जंग लड़ रही हैं. हिंदी हो या तेलुगु जान्हवी कपूर दोनों ही भाषाओं की फिल्मों में खुद को साबित करने में जुटी हैं.

Janhvi Kapoor

हां, यही सही है कि करीब इस उम्र तक मां श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, एश्वर्या राय, करीना कपूर, काजोल, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण या फिर आलिया भट्ट ने विविध भूमिकाओं के मुकाम हासिल किए थे, जान्हवी फिलहाल उससे काफी पीछे दिखती हैं. वह चोटी की अभिनेत्री नहीं कहला सकी हैं. लेकिन इतना साफ है कि वह अपनी मां की तरह ही किसी एक इमेज में कैद हो कर नहीं रहना चाहतीं. श्रीदेवी ने अपने करियर में सभी तरह के रोल निभाए थे. चांदनी, लम्हे, नगीना या फिर मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में श्रीदेवी की विविधता का अनोखा संसार नजर आता है. श्रीदेवी के फैन्स उनके रोल को नहीं भूल सकते. जान्हवी को उस ऊंचाई तक पहुंचने में अभी और मेहनत करनी होगी.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में दिलकश रोल

जान्हवी कपूर फिलहाल वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में अपने दिलकश रोल को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है. वरुण धवन के साथ उसकी कैमेस्ट्री पसंद की जा रही है. पर्दे पर दोनों की टाइमिंग में गति और संगति दिखती है. लिहाजा दर्शकों को यह जोड़ी अटपटी नहीं लगती. बॉक्स ऑफिस पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का कलेक्शन भी फिलहाल निराशाजनक नहीं है.

शशांक खेतान के निर्देशन में आई इस फिल्म में सान्या मलहोत्रा और रोहित सर्राफ ने भी अभिनय किया है. सान्या मलहोत्रा खुद भी एक मंझी युवा अभिनेत्री हैं. कटहल में उनके रोल ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था. वहीं सनी संस्कारी फिल्म के गानों ने पहले ही लोकप्रियता हासिल कर ली थी. वरुण धवन भी लंबे समय के बाद एक बार फिर सीन में आ गए हैं. वस्तुत: इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर दोनों को एक-दूसरे से फायदा मिलता दिख रहा है. जान्हवी दो साल पहले भी वरुण धवन के साथ बवाल में काम कर चुकी थीं.

Janhvi Kapoor With Sridevi

होमबाउंड में बनीं दलित युवती सुधा भारती

बात जान्हवी कपूर की करें तो नीरज घेवान की होमबाउंड में उनके सुधा भारती के रोल में एक अलग किस्म का ग्रेस दिखता है. होमबाउंड को भारत की तरफ से 2026 में ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी भेजा गया है. वह एक दलित युवती की भूमिका निभा रही हैं, जो कि विशाल जेठवा द्वारा निभाए गए दलित युवक चंदन कुमार से प्रेम करती है. होमबाउंड में ईशान खट्टर भी चंदन के दोस्त के रोल में हैं. जान्हवी के लिए सामाजिक विषय पर बनी फिल्म में काम करना कोई नई बात नहीं थी. वह ईशान के साथ अपनी पहली फिल्म धड़क में काम कर चुकी थी. जान्हवी के लिए धड़क का चुनाव खुद श्रीदेवी ने किया था. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही श्रीदेवी का निधन हो चुका था.

धड़क और गुंजन सक्सेना शुरुआती फिल्में थीं

जान्हवी कपूर की इस साल एक और फिल्म आई- परम सुंदरी. फिल्म की कहानी लोगों को प्रभावित तो नहीं कर सकी लेकिन केरल की युवती सुंदरी की भूमिका में जान्हवी ने दिल जीत लिया. जान्हवी ने मलयाली युवती का किरदार बखूबी निभाया. उसके किरदार के कई रंग थे, हर रंग को जान्हवी ने बेहतर तरीके से जीकर दिखाया था. फिल्म में जान्हवी के साथ सिद्धार्थ मलहोत्रा भी बतौर हीरो थे.जान्हवी की खास बात ये भी है कि उसकी जोड़ी सबके साथ जम जाती है. रूही में भी राजकुमार राव के साथ भी वह अच्छी लगी थीं. जान्हवी ने धड़क से डेब्यू करने के बाद गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल जैसी बायोपिक में भी शीर्ष रोल निभाया था. वह घोस्ट स्टोरीज, गुड लक जैरी, मिली जैसी ओटीटी फिल्मों में भी दिखीं.

यह भी पढ़ें ;कांतारा की कायनात में स्पेशल क्या है, ऋषभ शेट्टी का कैरेक्टर लोगों को कितना चौंका रहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *