बैलेंस का बादशाह है ये हैवी ड्राइवर, सी-सॉ झूले पर दिखाया ये खतरनाक करतब – Khabar Monkey

बैलेंस का बादशाह है ये हैवी ड्राइवर, सी-सॉ झूले पर दिखाया ये खतरनाक करतब

कार ड्राइवर का अनोखा स्टंट Image Credit source: Social Media

सोशल मीडिया आज की दुनिया में लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल हाथ में आते ही सबसे पहला काम लोग यही करते हैं कि व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करें और देखें कि नया क्या चल रहा है. हालांकि कई बार लोग हमारे सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हम लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी होती है. ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

वीडियो की शुरुआत बेहद साधारण लगती है. इसमें दिखता है कि एक गाड़ी धीरे-धीरे बैक गियर में जाते हुए एक ढलान यानी स्लोप पर चढ़ रही है. आम तौर पर जब कोई कार बैक करती है तो वह नीचे जाने का डर रहता है, लेकिन इस वीडियो में गाड़ी बड़ी सहजता से स्लोप पर ऊपर की ओर जाती है और जाकर एक किनारे रुक जाती है. इसके बाद एंट्री होती है दूसरी गाड़ी की, जो सामने से आती है और उसी स्लोप पर चढ़ जाती है.

क्या किया आखिर ड्राइवर?

यहीं से असली खेल शुरू होता है. दरअसल, स्लोप के ऊपर एक बहुत बड़ा सा सी-सॉ झूला लगा होता है. पहली गाड़ी जाकर सी-सॉ के एक छोर पर रुकती है. अब दूसरी गाड़ी उस पर चढ़ते ही आगे-पीछे हिलने लगती है. इस वक्त देखने वालों की सांसें थम जाती हैं, क्योंकि जरा-सी गलती होने पर गाड़ी नीचे गिर सकती है. कैमरे के उस पार खड़े लोग या फिर मोबाइल पर इसे देखने वाले हर दर्शक की धड़कन तेज हो जाती है.

दूसरी गाड़ी का ड्राइवर बहुत सावधानी से एक्सीलेटर और ब्रेक का संतुलन साधता है. वह कभी आगे बढ़ता है तो कभी पीछे जाता है. यह कोशिश तब तक जारी रहती है जब तक कि दोनों गाड़ियां एकदम बराबरी से सी-सॉ पर टिक न जाएं.

बैलेंस का बादशाह है ये ड्राइवर

जैसे ही बैलेंस बनता है, गाड़ियां स्थिर हो जाती हैं और देखने वाले चैन की साँस लेते हैं. उस पल में जो रोमांच और सस्पेंस है, वही इस वीडियो को इतना खास बनाता है. सोशल मीडिया का यह ट्रेंड हमें यह भी सिखाता है कि कंटेंट की ताकत असली होती है, न कि बनाने वाले की पहचान.

यहां देखिए वीडियो

अगर वीडियो लोगों की भावनाओं को छू ले या उन्हें थ्रिल और मज़ा दे दे, तो वह रातोंरात वायरल हो सकता है. यही कारण है कि आज छोटे-छोटे क्रिएटर्स भी बड़े इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टा पर prakashsinghchandra नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *