
पहले दिन कैसा रहा ऋषभ शेट्टी की फिल्म का हाल?
Rishab Shetty Kantara Chapter 1 Box Office Worldwide: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. करीब 2 साल के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में आई है और फिल्म अपनी कमाई से झंडे गाड़ती नजर आ रही है. भारत में तो इस फिल्म ने अच्छा किया ही है साथ ही विदेशों में भी इसे बढ़िया ऑडियंस मिल रही है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के दिन दुनियाभर में कितने करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इस साल किन-किन फिल्मों का गेम बिगाड़ दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ शेट्टी की माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के पहले दिन भारत में 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन को शानदार माना जाएगा. कभी-कभी स्टार के फैन फॉलोइंग बेस से भी किसी फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ता है. लेकिन सिर्फ कहानी के दम पर ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 फैंस को इंप्रेस करने में सफल नजर आ रही है. बिना किसी सुपरस्टार बेस के किसी फिल्म का 60 करोड़ रुपए तक पहुंच जाना उसकी सफलता की शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है. आने वाले वक्त में इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस की जंग काफी मायने रखती है.
कितना रहा कांतारा चैप्टर 1 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
विदेशों में भी इस फिल्म की धाक देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार जा रहा है. फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 40 करोड़ रुपए के करीब रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो ओपनिंग डे पर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपए का रहा है. साथ ही ये फिल्म साउथ सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
किन फिल्मों से पीछे रह गई कांतारा चैप्टर 1?
कांतारा चैप्टर 1 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सभी फिल्मों का खेल तमाम कर दिया है. फिल्म को विदेशी कमाई से काफी अच्छा सपोर्ट मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में बॉलीवुड फिल्म छावा और रोमांटिक फिल्म सैयारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जहां एक तरफ सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं दूसरी तरफ छावा फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. मतलब इन दोनों ही फिल्मों से कांतारा चैप्टर 1 काफी आगे निकल गई है.
इन दोनों फिल्मों से पीछे रह गई कांतारा चैप्टप 1
वहीं कांतारा चैप्टर 1 की बात करें तो फिल्म भले ही बॉलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ने में सफल रही लेकिन साउथ फिल्मों की लड़ाई में ये फिल्म हार मानती नजर आई है. साल 2025 में आई रजनीकांत की कुली का भौकाल देखने को मिला था और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 151 करोड़ रुपए दुनियाभर में कमाए थे. वहीं दूसरी तरफ कुछ समय के अंदर ही पवन कल्याण की फिल्म ओजी ने कुली को मात दी और 161 करोड़ रुपए ओपनिंग डे पर दुनियाभर में कमा लिए. लेकिन अब इन दोनों ही फिल्मों को कांतारा चैप्टर 1 नहीं पिछाड़ सकी है. फिल्म की आगे की कमाई देखना और भी रोचक होगा.