Amitabh Vs Shah Rukh: अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान की ‘डॉन’, किस फिल्म ने की थी ताबड़तोड़ कमाई?

Amitabh Vs Shah Rukh: अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान की 'डॉन', किस फिल्म ने की थी ताबड़तोड़ कमाई?

अमिताभ बच्चन-शाहरुख खान

Amitabh Bachchan Don Vs Shah Rukh Khan Don: अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों ही हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से एक हैं. दोनों ने अपने करियर में गजब की लोकप्रियता और सफलता हासिल की है. अमिताभ बच्चन 56 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं, तो वहीं शाहरुख खान 33 साल से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. आज हम आप से दोनों दिग्गजों की एक ही नाम की फिल्म ‘डॉन’ को लेकर बात करेंगे. आइए आज जानते हैं कि बिग बी की डॉन या फिर शाहरुख की डॉन, आखिर दोनों फिल्मों में से किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी थी?

अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपना डेब्यू साल 1969 की फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से किया था. वहीं शाहरुख खान की हिंदी सिनेमा में शुरुआत साल 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ से हुई थी. बिग बी ने 70 के दशक में डॉन बनकर सबपर छा गए थे. वहीं शाहरुख बड़े पर्दे पर डॉन करीब दो दशक पहले बने थे.

अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन

56 साल के बॉलीवुड करियर में कई बेहतरीन फिल्मों से फैंस के दिलों को जीतने वाले ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन 1978 में रिलीज हुई थी. इसमें बिग बी के साथ जीनत अमान, प्राण, सत्येंद्र कपूर, मैक मोहन, ओम शिवपुरी, कमल कपूर, इफ्तेखार जैसे कलाकार भी थे. इसका डायरेक्शन चंद्र बरोट ने किया था. 70-75 लाख रुपये के बजट में बनी फिल्म दुनियाभर में 7 करोड़ रुपये कमाते हुए सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने बजट से करीब 10 गुना ज्यादा कमाई की थी. वहीं डॉन साल 1978 की तीसरी सबसे कमाऊ पिक्चर भी थी.

शाहरुख खान की फिल्म डॉन

डॉन के 28 साल बाद इसका रीमेक बना था और इसमें शाहरुख खान ने काम किया था. शाहरुख की डॉन 19 साल पहले 20 अक्टूबर 2006 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन फरहान अख्तर ने किया था और इसमें शाहरुख के साथ लीड रोल में ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. फिल्म में करीना कपूर, ईशा कोप्पिकर, अर्जुन रामपाल और बोमन ईरानी भी थे. डॉन को 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था और इसने अपने बजट से करीब तीन गुना ज्यादा 104 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी. ये फिल्म हिट रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *