
सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त कर निजी हाथों में सौंपने की तैयारी का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बार बार झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार के करीब 8 महीने हो गए हैं और जो हालात इस समय सरकारी अस्पतालों के हैं, कभी नहीं थे.
एक समय था जब अरविंद केजरीवाल ने सभी दवाइयां और टेस्ट मुफ्त किए थे और ये भी व्यवस्था थी कि अगर सरकारी अस्पताल में कोई MRI, CT स्कैन या सर्जरी नहीं हो पा रही है तो प्राइवेट में भेजकर कराई जाती थी. लेकिन, आज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में और केंद्र के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दवाई, टेस्ट, सर्जरी उपलब्ध नहीं है. क्योंकि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का प्राइवेटाइजेशन करने जा रही है.
दवाइयों की खरीद नहीं की जा पा रही है
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का बेड़ा ग़र्क किया जा रहा है. जहां दिल्ली में बाहर से लोग इलाज कराने आते थे. अब सरकार इसको प्राइवेट हाथों में सौंपने जा रही है. जानबूझकर ऐसी स्वास्थ्य सेवाओं की ऐसी स्थिति पैदा की जा रही है. दिल्ली में महीनों से दवाईयां की कमी है.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि डाट का 80 करोड़ का बजट होता था उसमें कटौती हुई है. बजट को शून्य कर दिया है. उसी से दूसरे अस्पतालों से इलाज कराया जाता था. फरिशते स्कीम चलती थी. दवाईयों की खरीद नहीं हो पा रही है.
शराब पीने की उम्र 25 से 21 साल करने पर क्या कहा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दो राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश हमसे हटे हुए हैं. जब दुकानें खुली थीं तो इन्होंने हाहाकार मचा दिया था कि प्राइवेट दुकानें खुल गईं. आप गुरुग्राम जाएंगे तो वहां शराब के शोरूम हैं. ये वही पॉलिसी दिल्ली में लाना चाहते हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज झूठ बोलती हैं. अब तो हमें शर्म आने लगी है कि मुख्यमंत्री इतना झूठ कैसे बोल सकती है. रामलीला 10 बजे तक कराने का आदेश दिल्ली पुलिस का था. दिल्ली पुलिस 11 साल से मोदी जी के पास है. अब कह रहे हैं कि हमने कराया तो रोक भी तो आपने रखा था. फिर बोले कि आपकी वोट की ताकत देखिए. मुख्यमंत्री दुर्गा पूजा में गई. अरविंद केजरीवाल नहीं जाते थे. ये झूठ है अरविंद केजरीवाल बार-बार जाते थे. खुद मेरी विधानसभा में गए.
यमुना घाट पर छठ कोर्ट के आदेश से रुकी थी. हमारे संजीव झा ने तो मांग भी की थी कि पूजा अलाऊ करो. लेकिन, ये झूठ बोलते हैं. हमें तो देखना है कि परवेश वर्मा यमुना का झाग कैसे रोकेंगे? वो तथाकथित जहरीला केमिकल कैसे यमुना में डालेंगे.