
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
युवा विकास की एक ऐतिहासिक पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की तमाम युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण करेंगे, जिससे देशभर में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को एक निर्णायक बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में कौशल दीक्षांत समारोह भी शामिल होगा, जो प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का चौथा संस्करण है, जहां कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा.
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री 60,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु (अपग्रेडेड आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना में देश भर में 1,000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड करने की परिकल्पना की गई है, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल हैं. प्रत्येक हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिससे एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्न ट्रेड्स, डिजिटल लर्निंग सिस्टम और इनक्यूबेशन सुविधाओं से लैस क्लस्टर बनेंगे.
उसके मुताबिक, एंकर इंडस्ट्री पार्टनर्स इन क्लस्टरों का प्रबंधन करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि बाजार की मांग के अनुरूप परिणाम-आधारित कौशल विकास हो. हब में नवाचार केंद्र, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की सुविधाएं, उत्पादन इकाइयां और प्लेसमेंट सेवाएं भी होंगी. योजना के कार्यान्वयन के प्रथम चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
बिहार में युवा कौशल और शिक्षा पर फोकस
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री बिहार की संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक 1,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे ताकि उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके. वह बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे और बिहटा में एनआईटी पटना के नए परिसर का लोकार्पण करेंगे.
बताया गया है कि प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे.