Guess Who: डेब्यू से ही स्टार बन गई थीं ये एक्ट्रेस, फिर भी 13 फिल्मों और 6 साल में सिमट गया करियर

Guess Who: डेब्यू से ही स्टार बन गई थीं ये एक्ट्रेस, फिर भी 13 फिल्मों और 6 साल में सिमट गया करियर

ट्विंकल खन्ना

Guess Who: बॉलीवुड में 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हसीनाओं ने डेब्यू किया था. कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही पिक्चर से धूम मचा दी थी और वो आगे जाकर बड़ी स्टार भी बनीं. लेकिन, कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो डेब्यू फिल्म से तहलका मचाने के बाद फ्लॉप हो गई थीं. आज हम भी आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बता रहे हैं. हालांकि इस एक्ट्रेस के पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और उनके पति भी सुपरस्टार हैं. जबकि उनकी मां बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.

अगर आप अब भी अंदाजा नहीं लगा पाए हैं कि ये एक्ट्रेस कौन है, तो हम आपको बता देते हैं कि यहां अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना की बात हो रही है. ट्विंकल सालों पहले एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. उनका बॉलीवुड करियर 6 साल में ही सिमट कर रह गया था. हालांकि अब वो बतौर प्रोड्यूसर और राइटर नाम कमा रही हैं.

बॉबी देओल संग हुआ था सुपरहिट डेब्यू

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज 30 साल पहले फिल्म ‘बरसात’ से किया था. 1995 की इस फिल्म में उनके हीरो बॉबी देओल थे. ये ट्विंकल के साथ-साथ बॉबी की भी पहली फिल्म थी. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर में ट्विंकल और बॉबी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और दोनों की फिल्म सुपरहिट रही. पहली फिल्म से ही ट्विंकल स्टार बन गई थीं. 8 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने दुनियाभर में 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

6 साल में की 13 फिल्में

बरसात के बाद ट्विंकल ‘जान’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘उफ्फ ये मोहब्बत’, ‘इतिहास’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘जुल्मी’, ‘बादशाह’, ‘मेला’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी फिमों में नजर आईं. इनमें से जान और जोड़ी नंबर 1 हिट हुई थीं. बाकी सभी फिल्में फ्लॉप और एवरेज रहीं. ट्विंकल की आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा (2001) थी.

काजोल के साथ होस्ट कर रही हैं शो

ट्विंकल ने सुपरस्टार अक्षय कुमार से साल 2001 में शादी कर ली थी और फिर बॉलीवुड से बतौर एक्ट्रेस दूरी बना ली थीं. उन्होंने ‘पैड मैन’, ’72 माइल्स’, ‘खिलाड़ी 786’ और ‘थैंक यू’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. वहीं ट्विंकल ‘मिसेज फनीबोन्स’ और ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ जैसी किताबें लिख चुकी हैं. जबकि इन दिनों वो काजोल के साथ मिलकर शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ होस्ट कर रहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *