
भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना के 92वां स्थापना दिवस को इस साल 8 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारी भी बड़े जोर-शोर से की जा रही है. इस खास दिन पर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भव्य परेड, फ़्लाईपास्ट, प्रदर्शन और कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. तीन साल बाद हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. एयर चीफ़ मार्शल ए.पी. सिंह परेड की सलामी लेंगे.
इस अवसर पर चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS), थलसेना प्रमुख (COAS), नौसेना प्रमुख (CNS) और वायुसेना के पूर्व प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. एमआई-171 (V) हेलिकॉप्टर ध्वज फ़्लाईपास्ट करेगा, जिसमें भारतीय तिरंगा, वायुसेना का ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लहराया जाएगा. परेड में एयरक्राफ्ट का स्थैतिक प्रदर्शन भी शामिल होगा. साथ ही, राष्ट्रपति पुरस्कारों की अलंकरण (Investiture Ceremony) भी आयोजित की गई है.
एयर वॉरियर ड्रिल टीम का होगा प्रदर्शन
कार्यक्रम में एयर वॉरियर ड्रिल टीम का खास प्रदर्शन होगा. सब्रतो टीम के 18 एयर वॉरियर्स राइफल ड्रिल दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करेंगे. हेरिटेज फ़्लाइट के तहत हार्वर्ड और हिंदुस्तान ट्रेनर विमान आसमान में करतब दिखाएंगे. साथ ही, इनोवेशन सेल में 18 नए इनोवेशन प्रदर्शित किए जाएंगे, जो वायुसेना की आत्मनिर्भरता और भविष्य की सोच को दर्शाएंगे.
“वॉक थ्रू” के ज़रिए पिछले एक साल की उपलब्धियों और घटनाओं को भी दिखाया जाएगा. वायुसेना दिवस का यह आयोजन परंपरा, ताक़त और आधुनिक सोच का बेहतरीन संगम होगा.
2022 से यह आयोजन चंडीगढ़, 2023 में प्रयागराज और 2024 में चेन्नई सहित कई जगहों पर आयोजित किया जा रहा है. भारतीय सेना और नौसेना भी देश भर में अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं.
ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना का रोल
भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस ने पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई थी. स्रोतों के अनुसार, इसने विमानों को तैनात करने के लिए एक अहम केंद्र के रूप में कार्य किया. 7 मई को भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने पर हिंडन सिविल टर्मिनल से व्यावसायिक उड़ानें निलंबित कर दी गईं थीं.