संजय राउत ने कहा-अमित शाह के कार्यकाल में बढ़ी ‘रावणों’ की संख्या, दिल्ली वाला राहुल जलाएंगे

संजय राउत ने कहा-अमित शाह के कार्यकाल में बढ़ी 'रावणों' की संख्या, दिल्ली वाला राहुल जलाएंगे


संजय राउत का बीजेपी पर हमला

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी पारा हाई है. शिवसेना (यूबीटी) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच जमकर सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में अब शिवसेना (UBT) सासंद संजय राउत ने बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शाह के कार्यकाल में आने के बाद रावणों की संख्या बढ़ गई है.

संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पार्टी के सत्ता में आने के बाद से कई रावण पैदा हो गए हैं. इसके साथ ही अब सच बोलने वालों की संख्या कम हो गई है.

उन्होंने कहा कि 10 साल में महाराष्ट्र में इतने रावण पैदा हो गए हैं. यहां अगर आप एक रावण मारेंगे तो 10 रावण पैदा हो जाएंगे. इसके साथ ही जब से अमित शाह की सत्ता आई है. तब से केवल रावण ही रावण पैदा हो रहे हैं. इनके आने से राम का राज्य खत्म हो गया है. इसके साथ ही राम का नाम और विचार भी खत्म हो गया है.

दिल्ली का रावण राहुल गांधी जलाएंगे- राउत

संजय राउत ने बीते दिन दशहरा पर महाराष्ट्र में हो रही बारिश का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कल महाराष्ट्र में बारिश हो रही थी. इसके कारण लोगों के मन में सवाल था कि हम रावण को जलाएं कैसे? अब तो रावण को डुबाना पड़ेगा. मैंने कहा डुबाईये. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार में बहुत से रावण हैं और दिल्ली के रावण को हम जलाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हाथ में मशाल वे रावण को जलाएंगे.

बीजेपी पर हमला बोल रहे राउत

संजय राउत पिछले कई दिनों से दशहरा को लेकर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन भी कहा था कि महाराष्ट्र में दशहरा पर केवल दो ही रैलियां होती हैं. एक आरएसएस की और दूसरी शिवसेना की. यही सालों से होती आ रही हैं. बाकी कुछ नहीं है. इसके साथ ही राउत लगातार बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोलते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके इस बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में सियासी पारा हाई हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *