
आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा.
Image Credit source: getty images
CGPSC Court Manager Vacancy 2025: एमबीए की डिग्री पूरी कर सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत की अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने कोर्ट मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 29 सितंबर से शुरू हुआ है.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कोर्ट मैनेजर के कुल 22 पदों को भरा जाना है. कैटेगरी वाइज पद आरक्षित भी किए गए हैं. सबसे अधिक 13 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं. आइए जानते हैं कि आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा और चयनित कैंडिडेट को कितनी सैलरी मिलेगी.
CGPSC Court Manager Vacancy 2025: होनी चाहिए ये योग्यता
जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य प्रबंध में उन्नत डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट डिग्री वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.
CGPSC Court Manager Bharti 2025 How to Apply: कोर्ट मैनेजर पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
- मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें.
- शैक्षणिक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
CGPSC Court Manager Vacancy 2025 Notification pdf इस लिंक पर क्लिक कर कैंडिडेट भर्ती विज्ञापन चेक कर सकते हैं.
CGPSC Court Manager Recruitment 2025: कैसे होगा चयन, कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2026 को किया जा सकता है. इसके सफल कैंडिडेट ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. चयनित कैंडिडेट को वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत 56100 रुपए सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – IBPS PO की कितनी होती है सैलरी?12 अक्टूबर को होगा मेन्स एग्जाम