
जमकर नाचीं आंटींImage Credit source: Instagram/@seema_gupta845
आपने नोटिस किया होगा कि बहुत से लोग शादी-फंक्शन में डांस करने से पहले खूब ना-नुकुर करते हैं, शर्माते-सकुचाते हैं, और फिर ऐसे ठुमके लगाते हैं कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं. इन दिनों एक आंटी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. वीडियो में महिला को माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘एक दो तीन…आजा पिया आई बहार’ पर जबरदस्त तरीके से नाचते हुए देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि घरवाले महिला से डांस की गुजारिश करते हैं, लेकिन वह उन्हें खूब टरकाने की कोशिश करती हैं, पर जैसे ही घरवाले ‘एक दो तीन…’ गाना बजाते हैं, तो आंटी के अंदर छिपा ‘डांसर’ जाग उठता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले आंटी के बगल में खड़े उनके पति ठुमके लगाना शुरू करते हैं, और फिर उनको देखकर आंटी ऐसा जोशीला डांस करती हैं कि वहां मौजूद हर कोई जोर-जोर से चिल्लाकर उन्हें चीयर करने लगता है. आंटी गजब के मूव्स के साथ नाचती हैं, और उनका ये अंदाज़ देखकर घरवाले भी हैरान रह जाते हैं, क्योंकि कुछ देर पहले तक वह डांस के लिए साफ ना-नुकुर कर रही थीं.
17 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
आंटी जी का यह मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @seema_gupta845 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 17 लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और 61 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग आंटी और अंकल के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अंकल के ठुमके भी कम नहीं थे. वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, आंटी ने तो धूम मचा दी. सबसे मजेदार कमेंट रहा, आंटी रॉक्ड पब्लिक शॉक्ड.