
मेंढक का शिकार करने में सांप की हुई हालत खराबImage Credit source: X/@AmazingSights
जिस तरह इंसानों की दुनिया में सबकुछ अनिश्वित होता है, ठीक वैसे ही जीव-जंतुओं की दुनिया भी अनिश्वित ही होती है, जहां कब-क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. कोई जीव अपनी आराम की जिंदगी जी रहा होता है कि तभी अचानक उसपर शिकारी का हमला होता है और वो अपनी जान गंवा बैठता है. जंगल में ऐसे नजारे अक्सर ही देखने को मिल जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप छोटे से मेंढक का शिकार करता नजर आता है. हालांकि ये शिकार उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था बल्कि इसके लिए उसे बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर शिकार पर काबू कर पाया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के एक रेतीले इलाके में सांप कैसे मेंढक को देखकर तेजी से उसकी ओर बढ़ता चला जाता है. अब खुद को खतरे में देखकर मेंढक भी वहां से भागने की कोशिश करता है. सांप को अपनी ओर आता देखकर मेंढक उछल-उछलकर भागने लगता है. उसकी फुर्ती देखकर तो शुरुआत में लगता है कि वो सांप को चकमा देकर भाग निकलेगा, लेकिन शिकारी सांप भी कहां हार मानने वाला है. वो मेंढक के पीछे पड़ा रहा और उसपर अटैक भी करता रहा. इस दौरान मेंढक कई बार उसके हमले से बच निकला, लेकिन आखिरकार सांप की फुर्ती के आगे वो हार ही गया और उसका शिकार बन गया.
हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
इस खौफनाक नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 79 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘प्रकृति का असली रूप यही है, जहां हर किसी को अपनी जान बचाने की लड़ाई लड़नी पड़ती है’, तो किसी ने कहा, ‘बेचारा मेंढक, उसकी फुर्ती भी उसे बचा नहीं पाई’. वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ चैनल पर दिखाए जाने वाले सीन से भी ज्यादा रोमांचक बताया.
यहां देखें वीडियो
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 2, 2025