VIDEO: एक सांप दूसरे को निगल गया, खौफनाक नजारा देख कांप गए लोग – Khabar Monkey

VIDEO: एक सांप दूसरे को निगल गया, खौफनाक नजारा देख कांप गए लोग

सांप को निगल गया सांपImage Credit source: X/@TheeDarkCircle

सांपों की दुनिया भी बड़ी ही खतरनाक होती है. उनसे लोग यूं ही नहीं डरते बल्कि वो सच में इतने खतरनाक होते हैं कि इंसान ही नहीं बल्कि तरह-तरह के जानवर भी उनसे डरकर ही रहते हैं. आपने मगरमच्छों को तो देखा होगा कि वो अपने ही बच्चे या साथी पर हमला कर देते हैं और उन्हें खा भी जाते हैं, लेकिन क्या आपने सांपों को ऐसा करते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप अपने ही जैसे दूसरे सांप को जिंदा निगलता हुआ नजर आता है. ये नजारा इतना डरावना है कि जिसने भी देखा, वो दंग रह गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप अपने शिकार को निगल रहा है, लेकिन ये शिकार कोई चूहा, मेंढक या पक्षी नहीं बल्कि उसी की प्रजाति का दूसरा सांप है. सांप ने उसे आधा निगल लिया था और आधा हिस्सा बाहर की ओर लटका हुआ था. एक्सपर्ट कहते हैं कि सांपों में भी अपनी ही प्रजाति को खाने की प्रवृत्ति कई बार देखने को मिलती है. खासकर तब जब किसी बड़े सांप को खाने की कमी होती है या वो अपने इलाके पर कब्जा बनाए रखना चाहता हो. ऐसी स्थिति में वो छोटे सांपों को अपना शिकार बना लेता है. प्रकृति के ये रहस्य और जंगल के खौफनाक दृश्य अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं और वीडियो में दिख रहा नजारा भी कुछ ऐसा ही है.

खौफनाक नजारा देख कांप गए लोग

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 56 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने इसे खौफनाक बताया है तो किसी का कहना है कि ‘प्रकृति कितनी क्रूर हो सकती है, ये वीडियो इसका उदाहरण है’.

वीडियो देखने के बाद हो सकता है कि आपको लगे ये कोई फिल्मी सीन है, जबकि ऐसा नहीं है. ये सचमुच ही घटना है. हालांकि ये वीडियो कहां फिल्माया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *