देश के प्राइवेट सेक्टर का बड़ा कदम, कर्नाटक में बनेंगे एयरबस H125 हेलीकॉप्टर, 2027 तक डिलीवरी होगी शुरू

देश के प्राइवेट सेक्टर का बड़ा कदम, कर्नाटक में बनेंगे एयरबस H125 हेलीकॉप्टर, 2027 तक डिलीवरी होगी शुरू

एयरबस H125 हेलीकॉप्टरImage Credit source: airbus.com

भारत के निजी क्षेत्र में पहली बार हेलीकॉप्टर निर्माण का बड़ा कदम उठाया जा रहा है. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कर्नाटक के वेमगल में एयरबस के साथ साझेदारी में H125 हेलीकॉप्टर बनाने के लिए फाइनल असेंबली लाइन (FAL) स्थापित करेगी. यह परियोजना न सिर्फ भारत की सिविल एविएशन इंडस्ट्री को नई दिशा देगी बल्कि सशस्त्र बलों की जरूरतों को भी पूरा करेगी. खासकर हिमालय की ऊंचाइयों पर तैनाती के लिए भारतीय सेना को हल्के, बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स का कहना है कि कंपनी हेलीकॉप्टर के निर्माण से लेकर असेंबली, इंटीग्रेशन और अंतिम उड़ान परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया भारत में करेगी. पहले मेक इन इंडिया H125 हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 2027 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. यह हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं, आपदा राहत, पर्यटन, कानून-व्यवस्था और यात्री परिवहन जैसे क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

एयरबस इंडिया एंड साउथ एशिया के अध्यक्ष जुर्गन वेस्टरमेयर ने कहा, ‘भारत हेलीकॉप्टरों के लिए आदर्श देश है. “मेक इन इंडिया” हेलीकॉप्टर राष्ट्र-निर्माण में अहम योगदान देगा और दक्षिण एशिया में नए बाज़ार खोलेगा.’ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के एमडी और सीईओ सुकरन सिंह ने कहा, ‘टाटा पहली निजी भारतीय कंपनी है जो हेलीकॉप्टर बनाएगी. यह हमारे लिए गर्व की बात है और इससे देश की सिविल और रक्षा आवश्यकताओं दोनों को बल मिलेगा.’

भारत की आत्मनिर्भर पहल को नई ऊंचाई मिलेगी

H125 हेलीकॉप्टर का सैन्य संस्करण H125M भी भारत में तैयार किया जाएगा, जिसमें उच्च स्तर के स्वदेशी पुर्जे शामिल होंगे. इसे पुराने चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों का आदर्श उत्तराधिकारी माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से भारत की आत्मनिर्भर पहल को नई ऊंचाई मिलेगी और भारतीय एविएशन सेक्टर वैश्विक स्तर पर एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स का इरादा H125 हेलीकॉप्टरों का मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग करने का है, जिसमें स्ट्रक्चरल मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स और कंपोनेंट को एक पूर्ण हेलीकॉप्टर में संयोजित करना, एकीकृत करना, परीक्षण करना और ग्राहकों को हेलीकॉप्टर की डिलीवरी से पहले जरूरी फाइनल उड़ान टेस्ट शामिल हैं. H125 FAL टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की ओर से भारत में निर्मित दूसरा एयरबस विमान असेंबली प्लांट है, इससे पहले गुजरात के वडोदरा में C295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *