सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, 5 दिन तक चले TV9 Festival Of India का शानदार समापन

सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, 5 दिन तक चले TV9 Festival Of India का शानदार समापन

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 का समापन

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 का समापन हो चुका है. फेस्टिवल के आखिरी दिन महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया. बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने सिंदूर खेला के बाद पूजा अर्चना के साथ मां दुर्गा को विदा किया. इसके साथ ही यहां मौजूद महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हुईं नजर आईं. शाम को डांडिया नाइट का भी आयोजन किया गया.

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 के आखिरी दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने इस पूरे इवेंट के दौरान अपनी प्रस्तुति दी. फेस्टिवल के आखिरी दिन कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं.

कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तियों से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों और आम लोगों ने शिरकत की. फेस्टिवल में एक ही जगह पर मां दुर्गा के पंडाल में मां के अलग-अलग रूपों की उपासना की गई. इसके साथ ही शॉपिंग से लेकर खान पान, लाइव डांस और संगीत का एक ऐसा अनूठा संगम देखने को मिला है, जिसने बच्चों से लेकर व्यस्क और हर उम्र के लोगों का मन मोह लिया.

 Tv9 Festival Of India 2025

खरीदारों ने जमकर की खरीदारी

कैसा रहा इवेंट का आखिरी दिन?

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 के आखिरी दिन सबसे पहले मां की उपासना की गई. उसके बाद सिंदूर खेला के साथ मां को विदा कर विसर्जन किया गया. मेले की आखिरी शाम को 7 बजे शुरू हुई डांडिया नाइट में DJ Viola और DJ Japs ने समां बांध दिया. यहां लोगों ने जमकर मजा उठाया. यही कारण है कि कार्यक्रम खत्म होने तक अच्छी-खासी भीड़ मौजूद रही.

Tv9 Festival Of India

TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025

कब शुरू हुआ था कार्यक्रम?

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरुआत 28 सितंबर को हुई थी और समापन 2 अक्टूबर को हुआ. TV9 नेटवर्क पिछले 3 सालों से लगातार फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में देशभर के अलग-अलग राज्यों के खानपान के साथ- साथ दुनियाभर के स्टॉल लगाए गए थे.

Tv9 Festival Of India (1)

कई दिग्गज हुए कार्यक्रम में शामिल

कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई दिग्गज शामिल हुए. इसमें आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल शामिल हुए. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद एसपी सिंह बघेल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और मंत्री आशीष सिंह, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया शामिल हुए और पूजा में हिस्सा लिया. देश ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी पहुंचे. हॉलैंड से आए विदेशी मेहमान भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *